गुमलाः गुरुवार को जिला में सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके साथ ही मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी.
चैनपुर थाना क्षेत्र के कातिंग मोड़ के पास हुई दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में तीन युवक घायल हो गये हैं. मृतक में चैनपुर किरतोटोली निवासी सुजल उरांव (15 वर्ष) है. वहीं घायलों में मुरूमकेला गांव निवासी रविंद्र सिंह (13 वर्ष), कांसीर निवासी विनोद सिंह उर्फ अजय सिंह (15 वर्ष) व चैनपुर के कुल्ही गांव निवासी बबलू कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर प्रेमचंद्र भगत ने सुजल उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं रविंद्र सिंह व विनोद सिंह का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. जबकि बबलू उरांव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
इस दुर्घटना के संबंध में घायल रविंद्र सिंह ने बताया कि वह, सुजल उरांव व विनोद सिंह बाइक पर सवार होकर बेंदोरा जाने के क्रम में कातिंग मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बबलू कुमार की बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. जिससे वे घायल हो गये. वहीं सुजल उरांव की मौत हो गयी. बता दें कि मृतक सुजल उरांव, रविंद्र सिंह व विनोद सिंह संत पीटर उवि टोंगो के वर्ग आठवीं कक्षा के छात्र हैं. इस घटना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल गुमला लाया गया.
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, बिहार के रहने वाले हैं सभी मजदूर - Road accident
इसे भी पढ़ें- जोश और रफ्तार का बुरा असर! पोल से टकराई बेकाबू बाइक और गयी दो की जान - Road accident
इसे भी पढ़ें- खूंटी में सड़क दुर्घटनाः स्कूल वैन और कंटेनर की टक्कर में कई बच्चे जख्मी