फरीदाबाद: सेक्टर 12 टाउन पार्क के सामने देर रात सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक साल की बच्ची और उसके पिता की मौत हो गई. मृतक की दूसरी बेटी और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार (माता-पिता और एक साल और तीन साल की बच्ची) फरीदाबाद की शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ से सेक्टर 12 टाउन पार्क में अपनी छोटी बेटी का पहला जन्मदिन मनाने जा रहा था.
फरीदाबाद में सड़क हादसा: टाउन पार्क के पास तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता और उसकी एक साल की बच्ची (जिसका पहला जन्मदिन मनाया जाना था) उसकी मौत हो गई. स्कूटी पर बैठी मृतक की दूसरी बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि थार गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी. वो अनियंत्रित हो गई और स्कूटी में जा टकराई.
हादसे में बाप-बेटी की मौत: हादसे में स्कूटी पर सवार पति-पत्नी और उसकी दो बेटियां इस भयानक हादसे का शिकार हो गई. जिसमें पिता और 1 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी और मां अभी पार्क अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि देर रात ही पुलिस को थार गाड़ी का नंबर दे दिया गया था.
पुलिस का कहना है कि देर रात परिजनों ने कोई बयान नहीं दिए थे. सुबह परिजनों के बयानों के आधार पर तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही थार चालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.