ETV Bharat / state

दुमका में सड़क दुर्घटना: हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत - Road Accident In Dumka - ROAD ACCIDENT IN DUMKA

Two youth died in road accident in Dumka.दुमका में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा है. बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे दोनों युवकों की जान चली गई है. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर विरोध जताया.

Road Accident In Dumka
दुमका में सड़क दुर्घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 9:19 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव में बुधवार को एक हाइवा ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृत युवकों की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी शिशु मुर्मू और मटरू हेंब्रम के तौर पर की गई है. दोनों युवकों की उम्र करीब 23-24 वर्ष के आसपास है.

मोबाइल खरीदने बाजार जा रहे थे दोनों युवक

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपने गांव हरिपुर से शिकारीपाड़ा बाजार मोबाइल खरीदने के लिए जा रहे थे. घर से चार किलोमीटर का ही सफर तय किए थे कि पीछे से एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

आक्रोशित परिजनों ने दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग किया जाम

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और विलाप करने लगे. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114ए को जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी

इसकी सूचना मिलने के बाद शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर और थाना प्रभारी हरिलाल साह घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का काम किया. लेकिन परिजन एक सुनने को तैयार नहीं थे और मुआवजे की मांग पर अड़े थे. साथ ही जिस हाइवा ने बाइक को कुचला उस हाइवा को परिजन और ग्रामीण अपने साथ ले जाना चाहते थे.

मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए ग्रामीण

लेकिन सीओ और थाना प्रभारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद उक्त हाइवा को स्थानीय ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया गया. साथ ही पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिया है. इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए.

दुमका के रामगढ़ प्रखंड में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

इधर, दुमका के रामगढ़ प्रखंड के मोहबना गांव के समीप बुधवार को एक और सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें बाइक सवार दो युवक सड़क के किनारे खड़े ऑटो से जा टकराए. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों युवकों को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

बाइक से लौट रहे एक ही परिवार के तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल - Road Accident in dumka

दुमका में अलग-अलग घटना में एक महिला समेत तीन की मौत, एक ने की आत्महत्या, दो की सड़क हादसे में गई जान - Three died in Dumka

बाइक नहीं होने पर पार्टी में नहीं जा रहे थे दो दोस्त, फ्रेंड ने कहा- आ जाओ मैं करवा दूंगा इंतजाम, लौटते वक्त हादसे में दोनों की मौत - Road Accident in Dumka

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव में बुधवार को एक हाइवा ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृत युवकों की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी शिशु मुर्मू और मटरू हेंब्रम के तौर पर की गई है. दोनों युवकों की उम्र करीब 23-24 वर्ष के आसपास है.

मोबाइल खरीदने बाजार जा रहे थे दोनों युवक

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपने गांव हरिपुर से शिकारीपाड़ा बाजार मोबाइल खरीदने के लिए जा रहे थे. घर से चार किलोमीटर का ही सफर तय किए थे कि पीछे से एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

आक्रोशित परिजनों ने दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग किया जाम

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और विलाप करने लगे. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114ए को जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी

इसकी सूचना मिलने के बाद शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर और थाना प्रभारी हरिलाल साह घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का काम किया. लेकिन परिजन एक सुनने को तैयार नहीं थे और मुआवजे की मांग पर अड़े थे. साथ ही जिस हाइवा ने बाइक को कुचला उस हाइवा को परिजन और ग्रामीण अपने साथ ले जाना चाहते थे.

मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए ग्रामीण

लेकिन सीओ और थाना प्रभारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद उक्त हाइवा को स्थानीय ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया गया. साथ ही पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिया है. इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए.

दुमका के रामगढ़ प्रखंड में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

इधर, दुमका के रामगढ़ प्रखंड के मोहबना गांव के समीप बुधवार को एक और सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें बाइक सवार दो युवक सड़क के किनारे खड़े ऑटो से जा टकराए. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों युवकों को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

बाइक से लौट रहे एक ही परिवार के तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल - Road Accident in dumka

दुमका में अलग-अलग घटना में एक महिला समेत तीन की मौत, एक ने की आत्महत्या, दो की सड़क हादसे में गई जान - Three died in Dumka

बाइक नहीं होने पर पार्टी में नहीं जा रहे थे दो दोस्त, फ्रेंड ने कहा- आ जाओ मैं करवा दूंगा इंतजाम, लौटते वक्त हादसे में दोनों की मौत - Road Accident in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.