कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के देहरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. इस भीषण हादसे में एक दंपती की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय बच्ची घायल हुई है. जानकारी के मुताबिक कार चालक मुकेश कुमार अपनी पत्नी व भांजी के साथ चंडीगढ़ से अपने घर के लिए निकले थे कि देहरा ब्यास पुल के समीप देर रात सामने से आ रहे ट्रक की कार से टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 46 साल के ड्राइवर की मौत
दुर्घटना में चालक मुकेश कुमार (32), पत्नी पल्लवी (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय भांजी शानू गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. हादसे का कारण ट्रक चालक विक्की की लापरवाही और शराब का नशा बताया जा रहा है. ट्रक गगरेट (ऊना) का बताया जा रहा है, लेकिन ट्रक चालक की पहचान ज्वालामुखी के गुम्मर के तौर पर हुई है. डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337, 304A आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवा लिया है. उन्होंने बताया कि अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगर इस बात का खुलासा होता है कि ट्रक चालक ने हादसे के समय शराब का सेवन किया हुआ था तो पुलिस इस मामले में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामला भी दर्ज करेगी. अनिल कुमार ने बताया कि इस सड़क हादसे अपनी जान गवाने वाले पति पत्नी के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में खाई में गिरा टिप्पर, दो लोगों की मौके पर मौत