ETV Bharat / state

खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु दौसा में हुए हादसे का शिकार, 3 की मौत, 13 गंभीर रूप से जख्मी - Road Accident in Dausa

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 10:18 AM IST

ROAD ACCIDENT IN DAUSA, खाटूश्याम के दर्शन कर वापस यूपी के हापुड़ और मुरादाबाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे एक मैजिक टेंपों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह हादसा दौसा के नेशनल हाइवे 21 पर हुआ.

ROAD ACCIDENT IN DAUSA
दौसा में सड़क हादसा (Photo : Etv Bharat)

दौसा में सड़क हादसा (Video : Etv Bharat)

दौसा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर बीती रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, वाहन सवार 13 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल दौसा और जयपुर में इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए मैजिक टेंपो में सवार लोग यूपी के हापुड़ और मुरादाबाद के निवासी थे, जो खाटूश्याम के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे.

मैजिक टेंपो में सवार हिमांशु ने बताया कि खाटूश्याम के दर्शन कर वो लोग वापस यूपी जा रहे थे. इस दौरान दौसा से आगे निकलते ही नेशनल हाईवे 21 पर स्थित गिर्राज धरण मंदिर के समीप आगे चल रहे केंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में केंटर को बचाने के चक्कर में उन्होंने उनका वाहन धीरे कर लिया, लेकिन तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने मैजिक टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे टेंपो आगे चल रहे दूसरे वाहन में घुस गया. इसके बाद आगे और पीछे चल रहे दोनों वाहन फरार हो गए. वहीं मैजिक टेंपो में सवार महिला बच्चों सहित करीब 17 लोग टेंपो में फंस गए. हादसे के दौरान टेंपो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. ऐसे में किसी ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची.

तीन की मौत : इस दौरान हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश, छोटू लाल पुत्र जयपाल जाटव, टीटू पुत्र ओमप्रकाश जाटव, हिमांशु पुत्र मोनू जाटव, मचला पत्नी टीटू जाटव, दिव्या पुत्री टीटू जाटव, सोनाली पुत्री टीटू जाटव, सोनिया पत्नी राजकुमार जाटव, अतर सिंह, ओमप्रकाश, लवीश, राजकुमार, राधा और विद्या पुत्री वीरेंद्र कुमार सहित 16 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. इस दौरान छोटू पुत्र जयपाल और समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर घायल 4 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल विद्या की भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौके पर मौत - 2 died in road accident

टेंपो का केबिन हुआ चकनाचूर : जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि मैजिक टेंपो का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला. हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मुरादाबाद के रहने वाले है. वहीं सभी लोग आपस में रिश्तेदार है.

थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, मैजिक टेंपो को टक्कर मारकर फरार हुए दोनों अज्ञात वाहनों की तलाश की जा रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को थाने में खड़ा किया गया है.

दौसा में सड़क हादसा (Video : Etv Bharat)

दौसा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर बीती रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, वाहन सवार 13 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल दौसा और जयपुर में इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए मैजिक टेंपो में सवार लोग यूपी के हापुड़ और मुरादाबाद के निवासी थे, जो खाटूश्याम के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे.

मैजिक टेंपो में सवार हिमांशु ने बताया कि खाटूश्याम के दर्शन कर वो लोग वापस यूपी जा रहे थे. इस दौरान दौसा से आगे निकलते ही नेशनल हाईवे 21 पर स्थित गिर्राज धरण मंदिर के समीप आगे चल रहे केंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में केंटर को बचाने के चक्कर में उन्होंने उनका वाहन धीरे कर लिया, लेकिन तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने मैजिक टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे टेंपो आगे चल रहे दूसरे वाहन में घुस गया. इसके बाद आगे और पीछे चल रहे दोनों वाहन फरार हो गए. वहीं मैजिक टेंपो में सवार महिला बच्चों सहित करीब 17 लोग टेंपो में फंस गए. हादसे के दौरान टेंपो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. ऐसे में किसी ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची.

तीन की मौत : इस दौरान हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश, छोटू लाल पुत्र जयपाल जाटव, टीटू पुत्र ओमप्रकाश जाटव, हिमांशु पुत्र मोनू जाटव, मचला पत्नी टीटू जाटव, दिव्या पुत्री टीटू जाटव, सोनाली पुत्री टीटू जाटव, सोनिया पत्नी राजकुमार जाटव, अतर सिंह, ओमप्रकाश, लवीश, राजकुमार, राधा और विद्या पुत्री वीरेंद्र कुमार सहित 16 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. इस दौरान छोटू पुत्र जयपाल और समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर घायल 4 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल विद्या की भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौके पर मौत - 2 died in road accident

टेंपो का केबिन हुआ चकनाचूर : जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि मैजिक टेंपो का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला. हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मुरादाबाद के रहने वाले है. वहीं सभी लोग आपस में रिश्तेदार है.

थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, मैजिक टेंपो को टक्कर मारकर फरार हुए दोनों अज्ञात वाहनों की तलाश की जा रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को थाने में खड़ा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.