ETV Bharat / state

बयाना में आपस में भिड़ी दो पिकअप, एक ही परिवार की 10 महिलाओं समेत 16 लोग घायल - Road Accident in Bayana - ROAD ACCIDENT IN BAYANA

Road Accident in Bayana, भरतपुर के बयाना में मंगलवार रात को दो पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार की दस महिलाएं समेत 16 लोग घायल हो गए.

ROAD ACCIDENT IN BAYANA
बयाना में आपस में भिड़ी दो पिकअप (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 1:06 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में बीती देर रात को तेज रफ्तार दो पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में पिकअप में सवार एक ही परिवार की दस महिलाओं समेत 16 लोग घायल हो गए. सभी लोग पिकअप में सवार होकर नदबई से बयाना अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से दस घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नदबई निवासी घायल लोकेश सैनी ने बताया कि बयाना में उनकी नानी का देहांत हो गया था. सभी परिजन पिकअप में सवार होकर नदबई से गमी में शामिल होने बयाना जा रहे थे. बयाना के वैर रोड पर रात करीब 9.30 बजे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी पिकअप में टक्कर मार दी. दो पिकअप में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक पिकअप में सवार करीब 15 लोग और दूसरी पिकअप का चालक घायल हो गया.

दोनों पिकअप में हुई टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप से बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से अधिक जख्मी - Road Accident in Dausa

बयाना थाना के हेड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल से सभी 16 घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद दस गंभीर घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दस महिला शामिल हैं. साथ ही दूसरी पिकअप के चालक का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ये हुए घायल : हेड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि हादसे में एक पिकअप में सवार नदबई निवासी लोकेश सैनी (27), शकुंतला सैनी (40), फूलवती सैनी (50), शांति सैनी (50), तुहीराम सैनी (45), कमलेश सैनी (40), भगवती सैनी (45), रेनू सैनी (25), राधा सैनी (26), अग्गो सैनी 55, हरीश सैनी (23), कमला सैनी (60), मालावती (45), रेशम (55) और ढकेली (60) घायल हो गईं. इसके साथ ही दूसरी पिकअप का ड्राइवर गांव मुडिया साद भुसावर निवासी शिवराम जाटव (27) घायल हो गया. फिलहाल किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में बीती देर रात को तेज रफ्तार दो पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में पिकअप में सवार एक ही परिवार की दस महिलाओं समेत 16 लोग घायल हो गए. सभी लोग पिकअप में सवार होकर नदबई से बयाना अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से दस घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नदबई निवासी घायल लोकेश सैनी ने बताया कि बयाना में उनकी नानी का देहांत हो गया था. सभी परिजन पिकअप में सवार होकर नदबई से गमी में शामिल होने बयाना जा रहे थे. बयाना के वैर रोड पर रात करीब 9.30 बजे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी पिकअप में टक्कर मार दी. दो पिकअप में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक पिकअप में सवार करीब 15 लोग और दूसरी पिकअप का चालक घायल हो गया.

दोनों पिकअप में हुई टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप से बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से अधिक जख्मी - Road Accident in Dausa

बयाना थाना के हेड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल से सभी 16 घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद दस गंभीर घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दस महिला शामिल हैं. साथ ही दूसरी पिकअप के चालक का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ये हुए घायल : हेड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि हादसे में एक पिकअप में सवार नदबई निवासी लोकेश सैनी (27), शकुंतला सैनी (40), फूलवती सैनी (50), शांति सैनी (50), तुहीराम सैनी (45), कमलेश सैनी (40), भगवती सैनी (45), रेनू सैनी (25), राधा सैनी (26), अग्गो सैनी 55, हरीश सैनी (23), कमला सैनी (60), मालावती (45), रेशम (55) और ढकेली (60) घायल हो गईं. इसके साथ ही दूसरी पिकअप का ड्राइवर गांव मुडिया साद भुसावर निवासी शिवराम जाटव (27) घायल हो गया. फिलहाल किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.