बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के खेसर थाना अंतर्गत खेसर- रामपुर मार्ग पर बदलाचक गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मंझली कुशाहा गांव के 70 वर्षीय वृद्ध झब्बन यादव की मौत हो गई. सोमवार देर रात्रि फुल्लीडुमर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की.
पैदल जा रहे वृद्ध को मारी टक्कर: वहीं, घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर पैदल जा रहे झब्बन यादव को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके कारण वह सड़क किनारे अचेतावस्था में गिर गया. झब्बन को गिरा हुआ देखकर लोगों ने उसे फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
मंदिर में दूध चढ़ाने गए थे: इस बीच वृद्धि व्यक्ति की कोई पहचान नहीं हो सकी थी. हालांकि घटना के बाद फुल्लीडुमर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात की, जिसके बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने उसके शव को पहचान के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल परिसर में रखा. जहां देर रात्रि वृद्ध की पहचान मंझली कुशाहा गांव के झब्बन यादव के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि उनकी गाय ने कुछ दिन पूर्व बछड़े को जन्म दिया था. गाय का दूध मध्यगिरि नाथ मंदिर में चढ़ाने के बाद वापस कुसमानासी शिव मंदिर दूध चढ़ाने जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.
"अज्ञात वाहन के टक्कर से मंझली कुशाहा गांव के 70 वर्षीय वृद्ध झब्बन यादव की मौत हो गई. मृतक की पहचान देर रात्रि अस्पताल में परिजन द्वारा किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है." - बालवीर विलक्षण, खेसर थाना अध्यक्ष
बेगूसराय में भी हादसा: दरअसल, बिहार में गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के कारण या ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से अक्सर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. अभी एक दिन पहले ही बिहार के बेगूसराय में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसा जिले के लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास हुआ था.