बांका: बिहार के बांका जिले में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे मौजूद बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
रजौन थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रजौन थाना क्षेत्र के नवटोलिया-कठौन मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह 3 बजे एक बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई, जिसमें बाइक सावर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के नवटोलिया ग्राम निवासी झिंगल उर्फ राजेंद्र पासवान का छोटा पुत्र विपिन पासवान के रूप में हुईं.
मौके पर किसी और का भी चप्पल मिला: परिजन को जब घटना की जानकारी हुई तो सभी सुबह अपने घरों से मौके पर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि घटना स्थल पर किसी और का चप्पल पड़ा हुआ था, जिससे लग रहा था कि हादसे के वक्त कोई और भी था. लेकिन पुलिस के डर से वह भाग गया. कहा जा रहा कि परिवार वालों और ग्रामीणों को अगर इसकी जानकारी पहले होती तो संभवतः उसे बचाया जा सकता था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद रजौन थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने परिजनों को समझा-बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजन रजौन बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करते है.
शादी समारोह से लौट रहा था: बताया जा रहा कि गांव मे किसी की शादी थी, जिसमें शामिल होने के बाद विपिन अपने किसी साथी के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान नवटोलिया गांव के पास तीनपुलिया के समीप एक बिजली के खंभे से उसकी बाइक टकरा गई.
"रजौन थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र पासवान का छोटा पुत्र विपिन पासवान की हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा कि उसकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है." - चंद्रदीप कुमार, रजौन थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़े- गया में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत, एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे बारात