बांदा: जिले में बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा (Bundelkhand Expressway Road Accident) हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसमें बाइक में सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद 2 लोगों ने मौके पर ही दोनों तोड़ दिया था. वहीं 2 अन्य लोगों की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई.
बांदा में सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ट्रामा सेंटर पहुंचे. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि यह लोग एक रिश्तेदार के यहां गए थे. वहां से वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया.
बिसंडा क्षेत्र में हुआ हादसा: बिसंडा थाना क्षेत्र में 35.6 किलोमीटर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है. यहां पर के रहने वाले एक परिवार के 4 लोग एक बाइक में सवार होकर बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव से अपने घर बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में बाइक तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बाइक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई.
इसमें घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे 20 वर्षीय रवि नाम के युवक की मौत हो गई. तो वहीं उसके छोटा भाई बाबू की भी मौत हो गई. वहीं बाइक के बैठी एक आरती नाम की बच्ची और सीमा नाम की महिला घायल हो गई. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों को एक्सीडेंट के बारे में पता चला, तो एंबुलेंस से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर लाया गया. वहां पर इलाज के दौरान महिला और घायल बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.
दो ने मौके पर तोड़ा दम, तो 2 की ट्रामा सेंटर में हुई मौत: ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ. विनीत सचान ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. एक महिला और एक बच्ची घायल हो गए थे. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
रिश्तेदारी से अपने घर जा रहे थे बाइक सवार: अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से बाइक टकरा गई थी और यह हादसा (Four died in Banda Road Accident) हो गया. यह लोग देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव से बिसंडा क्षेत्र के ओरन कस्बे में अपने घर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- सामूहिक विवाह में 'खेला', दूल्हा न आने पर दुल्हन ने जीजा से की शादी, फिर पोंछा सिंदूर