ETV Bharat / state

पांच की जगह गाड़ी में सवार थे 12 लोग, अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में एक बच्चे की मौत - Road Accident In Anupgarh - ROAD ACCIDENT IN ANUPGARH

Road Accident In Anupgarh, राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे के दौरान कार में कुल 12 लोग सवार थे, जिसमें दो अध्यापक और 10 छात्र शामिल रहे. वहीं, इस हादसे की जद में आने से एक बच्चे की मौत हो गई.

Road Accident In Anupgarh
अनूपगढ़ में सड़क हादसा (ETV BHARAT Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 6:34 PM IST

अनूपगढ़ : जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 911 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. स्कूली बच्चों से भरी एक कार पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो अध्यापक सहित 9 बच्चे जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से बताया गया कि कार में दो अध्यापक और 10 स्कूली बच्चे सवार थे. समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि यह दुर्घटना समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 74 एनपी के पास हुई. हादसे के दौरान स्कूली बच्चे अपने दो अध्यापकों के साथ एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.

थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि कार में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. आमतौर पर कार में पांच लोगों के बैठने की जगह होती है, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त कार में 12 लोग बैठे थे. ये एक बड़ी लापरवाही है. थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक बच्चा और सभी घायल घड़साना गांव के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें - बजरी से भरे हुए डंपर ने कार को कुचला, 6 की मौत, सभी मध्य प्रदेश के निवासी, खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे - Road accident

लापरवाही बनी हादसे की वजह : प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि कार की तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही कितनी घातक साबित हो सकती है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें आगे की चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है.

क्षेत्र में शोक की लहर : इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. खासकर उस स्कूल में जहां से ये बच्चे जुड़े थे. स्कूल प्रशासन और बच्चों के परिवारों में गहरा दुख है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस की ओर से कहा गया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. घटना के सभी पहलुओं की जांच के बाद पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अनूपगढ़ : जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 911 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. स्कूली बच्चों से भरी एक कार पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो अध्यापक सहित 9 बच्चे जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से बताया गया कि कार में दो अध्यापक और 10 स्कूली बच्चे सवार थे. समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि यह दुर्घटना समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 74 एनपी के पास हुई. हादसे के दौरान स्कूली बच्चे अपने दो अध्यापकों के साथ एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.

थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि कार में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. आमतौर पर कार में पांच लोगों के बैठने की जगह होती है, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त कार में 12 लोग बैठे थे. ये एक बड़ी लापरवाही है. थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक बच्चा और सभी घायल घड़साना गांव के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें - बजरी से भरे हुए डंपर ने कार को कुचला, 6 की मौत, सभी मध्य प्रदेश के निवासी, खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे - Road accident

लापरवाही बनी हादसे की वजह : प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि कार की तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही कितनी घातक साबित हो सकती है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें आगे की चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है.

क्षेत्र में शोक की लहर : इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. खासकर उस स्कूल में जहां से ये बच्चे जुड़े थे. स्कूल प्रशासन और बच्चों के परिवारों में गहरा दुख है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस की ओर से कहा गया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. घटना के सभी पहलुओं की जांच के बाद पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.