अलवर. जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सांड के आ जाने से बड़ा हादसा हो गया. यहां एक के बाद एक 5 गाडियां आपस में टकरा गईं, जिससे 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर राजगढ़ डीएसपी उदयसिंह मीना और राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीना भी मौके पर पहुंचे हैं.
कार चालक छुट्टन ने बताया कि वह कार चला रहा था. कार की स्पीड 70-80 के बीच थी. इस दौरान सड़क पर गोवंश और दो कार खड़े थे, जिनसे जाकर वो कार भी भिड़ गई और पलट गई. इसके बाद एक और गाड़ी ने कार के पीछे से टक्कर मार दी. दरअसल, ये हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान से शीतल के बीच पिलर नंबर 117 पर हुआ. एक्सप्रेस वे पर सांड आ जाने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद लगातार 5 कार एक दूसरे से टकराकर पलट गईं. हादसे में कार सवार करीब 10 लोग घायल हो गए.
पढे़ं. अनूपगढ़ में ट्रक से जा टकराई कार, हादसे में तीन युवकों की मौत
घायलों को तुरंत एनएचएआई के टीम और स्थानीय लोगों की मदद से पिनान सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया. पिनान सीएचसी से गम्भीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर सड़क से अलग साइड में करवाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. कुछ दिन पहले पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया था. इसमें मानवेंद्र की पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि वो खुद, उनका बेटा और चालक घायल हो गया था.