आगरा: ताजनगरी में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में महिला और उसके चार महीने के बेटे की मौत हो गई. अचानक बाइक के आगे कैंटर आने से यह हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार दुधमुहें बेटा के साथ महिला सड़क पर गिर गई. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे की खबर से शादी के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.
मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव बजहेरा के पास स्थित राधिका ढाबा का है. ताजगंज थाना क्षेत्र के कोटली की बगीची निवासी पवन की ससुराल गांव बांगुरी में है. पवन की ससुराल में एक शादी समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए पवन अपनी पत्नी पार्वती (28) और बेटे चित्रांश (चार माह) के साथ ससुराल जा रहा था. गांव बजहेरा के पास राधिका ढाबा के निकट दिगनेर की तरफ से आ रहा कैंटर ओवरटेक करके अचानक बाइक के सामने आ गया.
इसे भी पढ़े-WATCH:5 स्टार होटल की छत से युवक को फेंका, CCTV में कैद हैवानियत - Brutality In Five Star Hotel
उछलकर दूर गिरे मां-बेटे: हादसा बेहद दर्दनाक था. कैंटर की टक्कर से पवन ने बाइक अचानक मोड़ दी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गई. हादसे में पवन की पत्नी पार्वती और बेटा चित्रांश उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे. दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि, मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़े-संभल में भीषण सड़क हादसा: कार और बाइक की भीषण टक्कर, नानी-नाती सहित तीन की मौत - Sambhal Accident News