ETV Bharat / state

पीजीआई के सामने ऑटो व टेंपो में बेकाबू कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत, 10 घायल - Road Accident in Lucknow PGI - ROAD ACCIDENT IN LUCKNOW PGI

लखनऊ में पीजीआई के सामने ऑटो व टेंपो में एक बेकाबू कंटेनर ने टक्कर (Road Accident in Lucknow) मार दी. दुर्घटना में पीजीआई इलाज कराने आए दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 1:56 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश को राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया. पीजीआई अस्पताल के गेट के सामने एक बेकाबी कंटेनर ने एक ऑटो और टेंपो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो और टेंपो के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई और करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो और टेंपो सवार सभी लोग पीजीआई में इलाज करवाने आए थे.






प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीजीआई गेट के सामने सोमवार सुबह करीब 5:45 बजे हादसा हुआ था. पीजीआई मोड़ पर कंटेनर ने सवारी से भरे एक टेंपो व ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी ऋतुराज चौधरी और झारखंड निवासी कृष्ण प्रसाद के तौर पर हुई है. ये सभी पीजीआई में इलाज करवाने आए थे.

चश्मदीद लोगों के मुताबिक ऑटो और टेंपो में सवार सभी लोग चारबाग की तरफ से आए थे और पीजीआई के गेट संख्या एक से अंदर जाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने उनको रोककर गेट नंबर 2 से जाने के लिए कहा. इसके बाद जैसे ही दोनों चालक वाहन मोड़कर मेनरोड पर आए, तभी रायबरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले टेंपो में टक्कर मारी. इसके बाद टेपो की चपेट में ऑटो रिक्शा भी आ गया. इससे सभी सवारियों सड़क पर गिर पड़ीं. हादसे के बाद कंटेनर चालक तेजी से सवारियों को रौंदते हुए भाग निकला. इससे पूरी सड़क खून से लाल हो गई.



पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. घायलों की पहचान की जा रही है. टक्कर मारने वाले कंटेनर को बरामद कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सड़क पर बिखरे खून की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड को बुला कर सफाई करा दी गई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश को राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया. पीजीआई अस्पताल के गेट के सामने एक बेकाबी कंटेनर ने एक ऑटो और टेंपो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो और टेंपो के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई और करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो और टेंपो सवार सभी लोग पीजीआई में इलाज करवाने आए थे.






प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीजीआई गेट के सामने सोमवार सुबह करीब 5:45 बजे हादसा हुआ था. पीजीआई मोड़ पर कंटेनर ने सवारी से भरे एक टेंपो व ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी ऋतुराज चौधरी और झारखंड निवासी कृष्ण प्रसाद के तौर पर हुई है. ये सभी पीजीआई में इलाज करवाने आए थे.

चश्मदीद लोगों के मुताबिक ऑटो और टेंपो में सवार सभी लोग चारबाग की तरफ से आए थे और पीजीआई के गेट संख्या एक से अंदर जाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने उनको रोककर गेट नंबर 2 से जाने के लिए कहा. इसके बाद जैसे ही दोनों चालक वाहन मोड़कर मेनरोड पर आए, तभी रायबरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले टेंपो में टक्कर मारी. इसके बाद टेपो की चपेट में ऑटो रिक्शा भी आ गया. इससे सभी सवारियों सड़क पर गिर पड़ीं. हादसे के बाद कंटेनर चालक तेजी से सवारियों को रौंदते हुए भाग निकला. इससे पूरी सड़क खून से लाल हो गई.



पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. घायलों की पहचान की जा रही है. टक्कर मारने वाले कंटेनर को बरामद कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सड़क पर बिखरे खून की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड को बुला कर सफाई करा दी गई है.




यह भी पढ़ें : लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और दो की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में बुज़ुर्ग महिला और डंपर क्लीनर की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.