ETV Bharat / state

RO-ARO पेपर लीक मामला : यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी - यूपी लोकसेवा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO Paper Leak Case) परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है. यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव की ओर से सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:44 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आयोग के सचिव अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो पालियों में आयोजित हुई थी परीक्षा : यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव की तरफ से सिविल लाइंस थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा हुई थी. परीक्षा से सम्बंधित सामान्य अध्ययन के पहले पेपर के 103 नंबर पर लिखे प्रश्नपत्र व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं था. लेकिन वो बी सीरीज के पहले पेपर से मिल रहे थे. इसके अलावा सामान्य हिन्दी के दूसरे पेपर के 25 नंबर प्रश्नपत्र व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज प्रिंट नहीं था. लेकिन, वो सी सीरीज के पेपर से मिल रहे थे. दोनों पेपर परीक्षा के समय वायरल होने की सूचना उन्हें समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली. इसी के साथ इस मामले से जुड़े तमाम प्रत्यावेदन उन्हें आयोग की ईमेल पर मिले हुए हैं, जिसके जरिये यह बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उनके सवाल सोशल मीडिया में वायरल किये गए हैं. आयोग के सचिव की तरफ से पुलिस से मांग की गई है कि पूरे मामले की तकनीक के विशेषज्ञों से जांच करवाकर उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा.
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि आयोग के सचिव की तहरीर पर पेपर लीक मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के जरिये लाखों युवाओं के कैरियर से खिलवाड़ करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जिससे दूसरे लोग ऐसा अपराध करने की सोचेंगे भी नहीं. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : RO-ARO भर्ती पेपर लीक में एग्जाम कंट्रोलर पर गिरी गाज; यूपीपीएससी से हटाए गए, क्या पुलिस बोर्ड पर भी कार्रवाई होगी?

यह भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती के बाद RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा निरस्त, एसटीएफ करेगी की जांच

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आयोग के सचिव अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो पालियों में आयोजित हुई थी परीक्षा : यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव की तरफ से सिविल लाइंस थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा हुई थी. परीक्षा से सम्बंधित सामान्य अध्ययन के पहले पेपर के 103 नंबर पर लिखे प्रश्नपत्र व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं था. लेकिन वो बी सीरीज के पहले पेपर से मिल रहे थे. इसके अलावा सामान्य हिन्दी के दूसरे पेपर के 25 नंबर प्रश्नपत्र व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज प्रिंट नहीं था. लेकिन, वो सी सीरीज के पेपर से मिल रहे थे. दोनों पेपर परीक्षा के समय वायरल होने की सूचना उन्हें समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली. इसी के साथ इस मामले से जुड़े तमाम प्रत्यावेदन उन्हें आयोग की ईमेल पर मिले हुए हैं, जिसके जरिये यह बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उनके सवाल सोशल मीडिया में वायरल किये गए हैं. आयोग के सचिव की तरफ से पुलिस से मांग की गई है कि पूरे मामले की तकनीक के विशेषज्ञों से जांच करवाकर उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा.
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि आयोग के सचिव की तहरीर पर पेपर लीक मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के जरिये लाखों युवाओं के कैरियर से खिलवाड़ करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जिससे दूसरे लोग ऐसा अपराध करने की सोचेंगे भी नहीं. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : RO-ARO भर्ती पेपर लीक में एग्जाम कंट्रोलर पर गिरी गाज; यूपीपीएससी से हटाए गए, क्या पुलिस बोर्ड पर भी कार्रवाई होगी?

यह भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती के बाद RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा निरस्त, एसटीएफ करेगी की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.