जहानाबाद: आगामी चुनाव को लेकर राजद प्रवक्ता करुणा सागर जिले का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर वीरपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आम लोगों के साथ साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा एवं जदयू की सरकार अवसरवादी की सरकार है. यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. यह सरकार अपने ही कारनामों के कारण जल्द गिर जाएगी.
सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं: साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बने अभी कुछ दिन ही हुए हैं, लेकिन जीतन राम मांझी अभी से ही मंत्रिमंडल को लेकर नाराजगी प्रकट कर रहे है. उन्होंने कहा है कि मुझे एक रोटी से पेट नहीं भरता है, दो रोटी चाहिए. इसे यह प्रतीत हो रहा कि सरकार के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.
चिराग पासवान को होगी मुश्किल: उन्होंने कहा कि चिराग पासवान भी लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते रहे हैं. ऐसे में इस सरकार को समर्थन करना बेहद मुश्किल है. इसलिए कह रहा बिहार में सरकार गिराने के लिए राजद के लोग खेल नहीं करेंगे. बल्कि उनके अपने सहयोगी दल के नेता ही खेला करेंगे. दल खुद इसके लिए आतुर हैं.
"भाजपा एवं जदयू की सरकार अवसरवादी की सरकार है. हार में सरकार गिराने के लिए राजद के लोग खेल नहीं करेंगे. बल्कि उनके अपने सहयोगी दल के नेता ही खेला करेंगे. यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी." - करुणा सागर, राजद प्रवक्ता
सरकार अपनी बोझ के तले दबा हुआ: वहीं, महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार के तनाव में रहने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बहुत अच्छे से चल रही थी. लेकिन नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाने में लगे थे. इसीलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. उनके पास सरकार से हटाने के लिए कोई मुद्दा नहीं था. इसलिए झूठ-मूठ का मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी बोझ के तले दबा हुआ है, जिसके कारण है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी.
इसे भी पढ़े- मांझी के 'सीट डिमांड' पर जदयू एमएलसी का बयान- 'अगर वह चले भी जाते तो कोई झंझट नहीं है'