ETV Bharat / state

'झोला उठाकर जाने की बात करने वाले कहां गए', RJD ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

RJD On PM Modi: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद राजद के सामने लोकसभा और विधानसभा को लेकर चुनौती है. इसलिए एनडीए के खिलाफ तेजस्वी यादव बिहार में जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. राजद ने कहा कि झोला उठाकर जाने की बात कहने वाले अब क्यों नहीं जा रहे. पढ़ें पूरी खबर.

राजद का पीएम पर निशाना
राजद का पीएम पर निशाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 3:24 PM IST

राजद का पीएम पर निशाना

पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने अपने ढंग से कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल भी इसकी तैयारी में लगी हुई है. 20 फरवरी से शुरू होने वाली तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा में पूरे बिहार में करेंगे. निश्चित तौर पर पहले चरण में लगातार 9 दिनों तक तेजस्वी यादव यात्रा करेंगे. उसके बाद फिर दूसरा चरण भी शुरू होगा.

भाजपा के खिलाफ रणनीतिः कुल मिलाकर देखें तो बिहार के सभी जिलों का दौरा तेजस्वी यादव करेंगे. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार भी समय-समय पर बिहार दौरा करते रहते हैं. इसी पैटर्न पर अब तेजस्वी यादव भी बिहार दौरा करने की तैयारी कर ली है. मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के सरकार के खिलाफ लगातार राष्ट्रीय जनता दल बिहार में रणनीति बनाते नजर आ रही है.

गरीबों की संख्या बढ़ीः राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर की घटना आज भी देश को शर्मसार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी हम दो हमारे दो की नीति चलाकर गरीबों को और गरीब बनाने की नीति चला रही है. 2014 में जब भाजपा सत्ता में आयी थी उस समय 45 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे थे. आज वही गरीब 80 करोड़ से ऊपर हो गए हैं.

"नरेंद्र मोदी कहते थे कि वे ईमानदारी से काम नहीं किए तो झोला उठाकर चल देंगे. वे तो झोला उठाकर नहीं गए लेकिन गरीबों को फोटो वाला झोला थमा दिए." -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

संविधान पर खतराः राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था को महंगा कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति के माध्यम से दलित शोषित, गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके इसलिए शिक्षा को महंगा कर दिया गया है. नफरत का माहौल खड़ा कर धर्म की राजनीति की जा रही है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान को कमजोर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः'अब कौन ले रहा क्रेडिट' राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा के आदेश पर भड़की आरजेडी

राजद का पीएम पर निशाना

पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने अपने ढंग से कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल भी इसकी तैयारी में लगी हुई है. 20 फरवरी से शुरू होने वाली तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा में पूरे बिहार में करेंगे. निश्चित तौर पर पहले चरण में लगातार 9 दिनों तक तेजस्वी यादव यात्रा करेंगे. उसके बाद फिर दूसरा चरण भी शुरू होगा.

भाजपा के खिलाफ रणनीतिः कुल मिलाकर देखें तो बिहार के सभी जिलों का दौरा तेजस्वी यादव करेंगे. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार भी समय-समय पर बिहार दौरा करते रहते हैं. इसी पैटर्न पर अब तेजस्वी यादव भी बिहार दौरा करने की तैयारी कर ली है. मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के सरकार के खिलाफ लगातार राष्ट्रीय जनता दल बिहार में रणनीति बनाते नजर आ रही है.

गरीबों की संख्या बढ़ीः राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर की घटना आज भी देश को शर्मसार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी हम दो हमारे दो की नीति चलाकर गरीबों को और गरीब बनाने की नीति चला रही है. 2014 में जब भाजपा सत्ता में आयी थी उस समय 45 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे थे. आज वही गरीब 80 करोड़ से ऊपर हो गए हैं.

"नरेंद्र मोदी कहते थे कि वे ईमानदारी से काम नहीं किए तो झोला उठाकर चल देंगे. वे तो झोला उठाकर नहीं गए लेकिन गरीबों को फोटो वाला झोला थमा दिए." -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

संविधान पर खतराः राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था को महंगा कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति के माध्यम से दलित शोषित, गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके इसलिए शिक्षा को महंगा कर दिया गया है. नफरत का माहौल खड़ा कर धर्म की राजनीति की जा रही है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान को कमजोर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः'अब कौन ले रहा क्रेडिट' राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा के आदेश पर भड़की आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.