ETV Bharat / state

'जुमलों की रट है ये बजट, आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट', कविता के अंदाज में लालू ने दी प्रतिक्रिया - Lalu Yadav

Lalu Yadav On Union Budget: केंद्रीय आम बजट को जहां एनडीए शानदार बता रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन के नेता इसे आम आदमी का विरोधी करार दे रहे हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी अपने खास अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कविता के लहजे में कहा कि आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट.

Lalu Yadav
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 10:16 AM IST

पटना: मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है. जिसमें बिहार के लिए करीब 60 हजार करोड़ और आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है. इस विशेष मदद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार एनडीए के तमाम नेता गदगद हैं. हालांकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता बजट की आलोचना कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव ने इसे जुमला वाला बजट करार दे दिया है.

कविता के लहजे में लालू की प्रतिक्रिया: लालू यादव ने कविता के लहजे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक घिसा-पिटा हट है ये बजट. जुमलों की रट है ये बजट. गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट. आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट.'

आम बजट में बिहार को क्या मिला?: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान बिहार को 58 हजार 900 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इनमें बाढ़ से राहत के साथ-साथ कई सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़, भागलपुर के पीरपैंती में 21,400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्लांट और बाढ़ से निपटने के लिए राज्य को 11,500 करोड़ देने का ऐलान किया गया है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला: केंद्र सरकार ने बिहार को दिल खोलकर आर्थिक मदद दी है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग यानी विशेष राज्य के दर्जे को खारिज कर दिया गया है. इसके बावजूद सीएम इस बजट से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस विशेष सहायता से बिहार के विकास कार्यों में गति आएगी. वहीं, उन्होंने स्पेशल स्टेट्स को लेकर कांग्रेस और आरजेडी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. सीएम ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब उन लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज कर दिया था. इसलिए विपक्ष को इस पर बोलने का हक नहीं है.

ये भी पढ़ें:

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें', बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर भड़के लालू यादव - Lalu Prasad Yadav

'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज किया था', जब विपक्ष पर आगबबूला हो गए CM नीतीश! - Nitish Kumar

केन्द्रीय बजट में बिहार की बल्ले बल्ले से NDA गदगद, नीतीश बोले- 'हम संतुष्ट हैं' - BIHAR IN UNION BUDGET

मोदी 3.O में बिहार के लिए खुला केंद्र का खजाना तो गदगद हुई नीतीश सरकार, विपक्ष पूछ रहा- 'स्पेशल स्टेटस का क्या हुआ?' - UNION BUDGET 2024

एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, कॉलेज.. केंद्र ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, जानें बिहार को क्या-क्या मिला - Union BUDGET 2024

महाबोधि-विष्णुपद मंदिर बनेंगे काशी विश्वनाथ की तरह, राजगीर-नालंदा को बनाया जाएगा ग्लोबल टूरिस्ट - Corridor Tourism In Union Budget

बजट में छा गई जय वीरू की जोड़ी, जानें नीतीश का बिहार और नायडू का आंध्र प्रदेश केंद्र सरकार के लिए क्यों है जरूरी? - Union Budget 2024

पटना: मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है. जिसमें बिहार के लिए करीब 60 हजार करोड़ और आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है. इस विशेष मदद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार एनडीए के तमाम नेता गदगद हैं. हालांकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता बजट की आलोचना कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव ने इसे जुमला वाला बजट करार दे दिया है.

कविता के लहजे में लालू की प्रतिक्रिया: लालू यादव ने कविता के लहजे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक घिसा-पिटा हट है ये बजट. जुमलों की रट है ये बजट. गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट. आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट.'

आम बजट में बिहार को क्या मिला?: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान बिहार को 58 हजार 900 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इनमें बाढ़ से राहत के साथ-साथ कई सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़, भागलपुर के पीरपैंती में 21,400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्लांट और बाढ़ से निपटने के लिए राज्य को 11,500 करोड़ देने का ऐलान किया गया है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला: केंद्र सरकार ने बिहार को दिल खोलकर आर्थिक मदद दी है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग यानी विशेष राज्य के दर्जे को खारिज कर दिया गया है. इसके बावजूद सीएम इस बजट से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस विशेष सहायता से बिहार के विकास कार्यों में गति आएगी. वहीं, उन्होंने स्पेशल स्टेट्स को लेकर कांग्रेस और आरजेडी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. सीएम ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब उन लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज कर दिया था. इसलिए विपक्ष को इस पर बोलने का हक नहीं है.

ये भी पढ़ें:

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें', बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर भड़के लालू यादव - Lalu Prasad Yadav

'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज किया था', जब विपक्ष पर आगबबूला हो गए CM नीतीश! - Nitish Kumar

केन्द्रीय बजट में बिहार की बल्ले बल्ले से NDA गदगद, नीतीश बोले- 'हम संतुष्ट हैं' - BIHAR IN UNION BUDGET

मोदी 3.O में बिहार के लिए खुला केंद्र का खजाना तो गदगद हुई नीतीश सरकार, विपक्ष पूछ रहा- 'स्पेशल स्टेटस का क्या हुआ?' - UNION BUDGET 2024

एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, कॉलेज.. केंद्र ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, जानें बिहार को क्या-क्या मिला - Union BUDGET 2024

महाबोधि-विष्णुपद मंदिर बनेंगे काशी विश्वनाथ की तरह, राजगीर-नालंदा को बनाया जाएगा ग्लोबल टूरिस्ट - Corridor Tourism In Union Budget

बजट में छा गई जय वीरू की जोड़ी, जानें नीतीश का बिहार और नायडू का आंध्र प्रदेश केंद्र सरकार के लिए क्यों है जरूरी? - Union Budget 2024

Last Updated : Jul 24, 2024, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.