पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कहा है कि बीजेपी का चाल चेहरा चरित्र सब सामने आ गया है.
पशुपति पारस के इस्तीफे पर RJD का बयान: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह से कल पारस जी की पार्टी को लेकर निर्णय लिया गया था, उसी समय साफ हो गया था कि उनके साथ ठीक नहीं हुआ है. भाजपा ने पहले चिराग के सांसद को तोड़ने का काम किया तो अब पारस के ही संसद को तोड़कर चिराग को अपने साथ ले ली है.
"पारस को तो कल ही भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं, बीजेपी का यही चेहरा और यही काम है. पहले चिराग के पांच सांसदों को तोड़ा. अब चिराग को अंदर और पारस जी को बाहर कर दिया गया. एनडीए में सीट बंटवारा भले हो गया हो लेकिन सहयोगियों में नाराजगी है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
'महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय': मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि सिर्फ पारस ही नहीं एनडीए के अंदर कई ऐसे नेता हैं जो नाराज चल रहे हैं. यह बात हमें पता है. बिहार में महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है. महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर निर्णय भी हो गया है. कुछ सीट बची हुई है.
महागठबंधन के साथ जाएंगे पारस?: जब उनसे सवाल किया गया कि क्या पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन अपने साथ लेगी तो उन्होंने कहा कि यह सब हमारे बड़े नेता तय करते हैं. फिलहाल आप समझ लीजिए कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और बिहार में हम इस बार एनडीए गठबंधन को पूरी तरह से पटखनी देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
चिराग पासवान बोले- 'हाजीपुर से मैं खुद लडूंगा चुनाव, चाचा और प्रिंस परिस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार'
Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?