ETV Bharat / state

'पटना में रहकर बिहार चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं पीएम मोदी', RJD MP मनोज झा ने लगाए गंभीर आरोप - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD MP Manoj Jha: राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर सवाल खड़ा किया है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजभवन में रहकर बिहार की चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

RJD MP मनोज झा
RJD MP मनोज झा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 1:33 PM IST

RJD MP मनोज झा (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री, गृह मंत्री पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा आरोप लगाया है. मनोज झा ने कहा कि राजभवन से अधिकारियों से बात कराई जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

RJD का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप: प्रेस कांफ्रेंस कर मनोज झा ने कहा कि अधिकारियों को सचेत हो जाना चाहिए कि व्यवस्था और सरकार दोनों बदल रही है. मनोज झा ने कहा कि अगर कानून तोड़ने की कोशिश किए तो इस बार पटना से लेकर दिल्ली तक बहुत प्रतिकार होगा. छठे चरण का चुनाव कल होना है और पूरे भारत के साथ-साथ बिहार में बदलाव की हालत में जनता है.

"प्रधानमंत्री बोलते हैं कि आपका नल ले जाएगा भैंस ले जाएगा मंगलसूत्र छीन लेगा. प्रधानमंत्री ने कल कहा है कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है. प्रधानमंत्री डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए नहीं तो यह कहा जाएगा कि उनका दिमाग ठीक नहीं है."- मनोज झा, राज्यसभा सांसद

वहीं पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि गवर्नर हाउस से अधिकारियों को मुख्य सचिव तक को बात कराई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों में लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून हाथ में ना लें. कानून से जो भी अधिकारी छेड़छाड़ करेगा कानून उसे बख्शेगा नहीं और कानून का सामना करना पड़ेगा.

"आचार संहिता के मामले में प्रोटोकॉल के कई दायरे बने होते हैं. अगर कोई नियमों को तोड़ेगा तो कानून उसे छोड़ेगा नहीं. हमलोगों के पास भी फीडबैक आते हैं. अधिकारियों का फीडबैक हमें भी मिलता है. कौन है जो राजभवन जा रहा है?"-शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

'सम्राट चौधरी हताश हैं'- मनोज झा: छपरा कांड पर मनोज झा ने कहा कि सब कुछ का हिसाब होगा. सम्राट चौधरी आरोप लगा रहे हैं कि राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड को लेकर रोहिणी आचार्य घूम रही हैं. मनोज झा ने कहा कि हमें पता है वह हताश हैं. मनोज झा ने सम्राट चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा कि ठंडा रहिए आपके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा.

25 मई को पीएम मोदी करेंगे रैली : बता दें कि पीएम मोदी एक के बाद एक बिहार में चुनावी रैली कर रहे हैं. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 25 मई को रैली करेंगे. काराकाट में बड़ी चुनावी सभा आयोजित होगी. अंतिम चरण के चुनाव के लिए एनडीए के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज गृह मंत्री अमित शाह की भी बिहार के आरा में रैली हो रही है.

इसे भी पढ़ें-

काराकाट का सियासी माहौल टाइट, आज सीएम नीतीश तो कल पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा - CM Nitish Kumar Rally

'थोड़ा इंतजार कीजिए, अगर सरकार बनी तो इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच कराऊंगी', मीसा का पीएम मोदी पर तंज - lok sabha election 2024

RJD MP मनोज झा (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री, गृह मंत्री पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा आरोप लगाया है. मनोज झा ने कहा कि राजभवन से अधिकारियों से बात कराई जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

RJD का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप: प्रेस कांफ्रेंस कर मनोज झा ने कहा कि अधिकारियों को सचेत हो जाना चाहिए कि व्यवस्था और सरकार दोनों बदल रही है. मनोज झा ने कहा कि अगर कानून तोड़ने की कोशिश किए तो इस बार पटना से लेकर दिल्ली तक बहुत प्रतिकार होगा. छठे चरण का चुनाव कल होना है और पूरे भारत के साथ-साथ बिहार में बदलाव की हालत में जनता है.

"प्रधानमंत्री बोलते हैं कि आपका नल ले जाएगा भैंस ले जाएगा मंगलसूत्र छीन लेगा. प्रधानमंत्री ने कल कहा है कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है. प्रधानमंत्री डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए नहीं तो यह कहा जाएगा कि उनका दिमाग ठीक नहीं है."- मनोज झा, राज्यसभा सांसद

वहीं पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि गवर्नर हाउस से अधिकारियों को मुख्य सचिव तक को बात कराई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों में लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून हाथ में ना लें. कानून से जो भी अधिकारी छेड़छाड़ करेगा कानून उसे बख्शेगा नहीं और कानून का सामना करना पड़ेगा.

"आचार संहिता के मामले में प्रोटोकॉल के कई दायरे बने होते हैं. अगर कोई नियमों को तोड़ेगा तो कानून उसे छोड़ेगा नहीं. हमलोगों के पास भी फीडबैक आते हैं. अधिकारियों का फीडबैक हमें भी मिलता है. कौन है जो राजभवन जा रहा है?"-शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

'सम्राट चौधरी हताश हैं'- मनोज झा: छपरा कांड पर मनोज झा ने कहा कि सब कुछ का हिसाब होगा. सम्राट चौधरी आरोप लगा रहे हैं कि राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड को लेकर रोहिणी आचार्य घूम रही हैं. मनोज झा ने कहा कि हमें पता है वह हताश हैं. मनोज झा ने सम्राट चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा कि ठंडा रहिए आपके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा.

25 मई को पीएम मोदी करेंगे रैली : बता दें कि पीएम मोदी एक के बाद एक बिहार में चुनावी रैली कर रहे हैं. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 25 मई को रैली करेंगे. काराकाट में बड़ी चुनावी सभा आयोजित होगी. अंतिम चरण के चुनाव के लिए एनडीए के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज गृह मंत्री अमित शाह की भी बिहार के आरा में रैली हो रही है.

इसे भी पढ़ें-

काराकाट का सियासी माहौल टाइट, आज सीएम नीतीश तो कल पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा - CM Nitish Kumar Rally

'थोड़ा इंतजार कीजिए, अगर सरकार बनी तो इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच कराऊंगी', मीसा का पीएम मोदी पर तंज - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.