पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होने जा रही है. महागठबंधन की जनविश्वास महारैली पर मसौढ़ी विधानसभा स्तर पर सभी महागठबंधन के विभिन्न घटकों की बैठक हुई. बैठक में राजद विधायक रेखा देवी ने कहा कि पटना में होने वाले जनविश्वास महारैली ऐतिहासिक होगी. बिहार के कोने-कोने से लाखों की संख्या में समर्थक पूरे गांधी मैदान को खचाखच भर देंगे.
मसौढ़ी में महारैली को लेकर बैठक: राजद विधायक रेखा देवी ने कहा कि आगामी चुनाव में विश्वाघाती नीतीश को सत्ता से उखाड़ फेंक देंगे. उन्होंने कहा कि 17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो बिहार में कर दिखाया है युवाओं को रोजगार दिया है. हर जाति धर्म के लोगों का सपना पूरा करने में लगे थे. इस बीच सत्ता स्वार्थ में डूबे हुए नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे में इस विश्वासघाती नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल कर जनता के बीच जाकर उसे विश्वासघाती के बारे में बताएंगे.
"पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को महागठबंधन की महारैली ऐतिहासिक होगी. मसौढ़ी विधानसभा से तकरीबन डेढ़ लाख समर्थक यहां से पटना के लिए कूच करेंगे."- रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी
डेढ़ लाख समर्थक पटना के लिए कूच करेंगे: राजद विधायक रेखा देवी ने बैठक में कहा कि मसौढ़ी विधानसभा से तकरीबन डेढ़ लाख समर्थक यहां से पटना के लिए कूच करेंगे. अभी से ही तैयारियां जोरों पर चल रही है. कार्यकर्ताओं की टीम बना दी गई है.सभी टीम अपने-अपने गांव से समर्थकों को लेकर पटना गांधी मैदान पहुंचेंगे. उसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है.
ये भी पढ़ें
पटना में महागठबंधन की रैली, लालू और मीसा ने रवाना किया प्रचार रथ
'2 मार्च को सब पटना पहुंच जाइये, 3 मार्च को लालू जी बात करेंगे', तेजस्वी की बात सुन झूम उठी भीड़
'महागठबंधन की महारैली के ऐलान से सत्ता पक्ष में घबराहट' -आरजेडी विधायक