पटना : बिहार में विश्वासमत के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आरजेडी ने भी खेला करने के लिए रणनीति के तहत बैठक शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर राजद विधायकों के साथ वाम दलों के विधायकों की भी मौजूदगी है. मीटिंग में खबर लिखे जाने तक आरजेडी की ओर से सिर्फ एक विधायक नीलम देवी अभी तक नहीं पहुंची है. इसको लेकर भाई बीरेन्द्र ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग समाजवादी लोग होते हैं और उनमें कभी टूट नहीं होती है.
''आरजेडी के लोग समाजवादी लोग होते हैं. उसमें कभी टूट नहीं होती है. इसीलिए हमारे पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. खेल तो होना ही है और इसका जवाब हम 12 तारीख को शाम में देंगे कि कैसे क्या कुछ हो रहा है, क्या कुछ हुआ है. हमारी पार्टी में सभी लोग एकजुट हैं. नीतीश कुमार विधानसभा को भंग करवाना चाहते हैं.''- भाई बीरेन्द्र, विधायक, आरजेडी
'नीतीश विधानसभा भंग करवाना चाहते हैं' : आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र ने सभी विधायकों से अपील की है कि सभी लोग इस बात पर ध्यान दे कि नीतीश कुमार विधानसभा को भंग करवाना चाहते हैं. इसीलिए सभी विधायकों सतर्क रहने की जरूरत है. हम सभी विधायक से अपील करेंगे नीतीश कुमार अगर ऐसा करना चाहते हैं तो उसका जवाब दिया जाय.
आरजेडी की बैठक मे लेफ्ट के विधायक भी शामिल : भाई बीरेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार विधान परिषद के सदस्य हैं और वह चाहते हैं कि विधानसभा भंग हो जाए. अभी बिहार विधानसभा का कार्यकाल 20 महीना है. उन्होंने कहा की नीतीश के पास वोट नहीं है और वो राजा बने रहना चाहते हैं. बता दें कि आरजेडी की इस बैठक लेफ्ट के नेता भी तेजस्वी आवास पहुंचे. सभी मिलकर फ्लोर टेस्ट के लिए साझी रणनीति पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- JDU के भोज में नहीं पहुंचे 5 विधायक, क्या सचमुच होने वाला है 'खेला'?
- बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी'
- 'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?
- 12 फरवरी को 'खेला' करेंगे तेजस्वी? सभी विधायकों को पटना बुलाया, RJD की बैठक में लालू भी रहेंगे मौजूद