ETV Bharat / state

'सब लोगों को बेड खाली कर देना चाहिए', PM के 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर बोले तेजस्वी- 'बस हमें गाली देने आते हैं बिहार' - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi - TEJASHWI YADAV ATTACKS PM MODI

Tejashwi Yadav Bed Rest Statement: बिहार की पॉलिटिक्स 'बेड रेस्ट' पर चली आई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि तेजस्वी यादव और पीएम मोदी के बीच इसको लेकर वार-पलटवार तेज हो गया है. प्रधानमंत्री के हमले के बाद तेजस्वी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पीएम ने बेड को भी जंगल से जोड़ दिया, और कुछ बचा है क्या?

Tejashwi Yadav Attacks PM Modi
तेजस्वी यादव का पीएम पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 1:53 PM IST

Updated : May 21, 2024, 2:18 PM IST

तेजस्वी यादव का पीएम पर हमला (ETV Bharat)

पटना: मोतिहारी में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर घेरा तो अब तेजस्वी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम काम की बात तो करते नहीं हैं, सिर्फ मुझे और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं.

"बेड को भी जंगल से जोड़ दिया. सब लोगों को बेड खाली कर देना चाहिए. और कुछ बचा है. काम की बात तो करते नहीं हैं, खाली गाली देने आते हैं तेजस्वी और लालू जी को. वो बताएं कि 10 साल में क्या किया? 39 सांसद जीतकर गए, बिहार के लिए क्या किया उन्होंने?"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

क्या बोले पीएम मोदी?: दरअसल, मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेड रेस्ट वाले बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो.'

छपरा पर की घटना पर छलका तेजस्वी का दर्द: छपरा की घटना पर तेजस्वी ने कहा सूचना मिली है दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह चुनाव के बाद की घटना है और प्रशासन के लोगों से उनकी बात हुई है. प्रशासन के लोगों ने आश्वस्त किया है कि दो शख्स को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार को भी आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गोली लगी है, एक मौके पर मौत हो गई और एक की सदर अस्पताल में मौत हुई है. एक को कमर के आसपास गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.

बीजेपी ने नहीं पूरा किया वादा: आगे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी इस बार साफ हो रही है क्योंकि उसने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. बिहार में रोजगार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कारखाना निवेश ये सभी वादे अधूरे हैं, जिसकी वजह से बिहार के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए जनता इस बार इंसाफ कर रही है और बीजेपी को बिहार में साफ कर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने एक बार भी पेपर लिक के बारे में बात नहीं की इस पर भी तेजस्वी ने सवाल उठाएं हैं.

ये भी पढ़ें:

'जंगलराज के वारिस से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?' PM मोदी ने 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर तेजस्वी को घेरा - Narendra Modi Attacks RJD

'मोदी को सत्ता से हटाने तक बेड रेस्ट नहीं लेगा तेजस्वी', कमर में लगी बेल्ट दिखाकर RJD नेता ने की वोटिंग की अपील - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव का पीएम पर हमला (ETV Bharat)

पटना: मोतिहारी में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर घेरा तो अब तेजस्वी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम काम की बात तो करते नहीं हैं, सिर्फ मुझे और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं.

"बेड को भी जंगल से जोड़ दिया. सब लोगों को बेड खाली कर देना चाहिए. और कुछ बचा है. काम की बात तो करते नहीं हैं, खाली गाली देने आते हैं तेजस्वी और लालू जी को. वो बताएं कि 10 साल में क्या किया? 39 सांसद जीतकर गए, बिहार के लिए क्या किया उन्होंने?"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

क्या बोले पीएम मोदी?: दरअसल, मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेड रेस्ट वाले बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो.'

छपरा पर की घटना पर छलका तेजस्वी का दर्द: छपरा की घटना पर तेजस्वी ने कहा सूचना मिली है दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह चुनाव के बाद की घटना है और प्रशासन के लोगों से उनकी बात हुई है. प्रशासन के लोगों ने आश्वस्त किया है कि दो शख्स को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार को भी आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गोली लगी है, एक मौके पर मौत हो गई और एक की सदर अस्पताल में मौत हुई है. एक को कमर के आसपास गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.

बीजेपी ने नहीं पूरा किया वादा: आगे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी इस बार साफ हो रही है क्योंकि उसने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. बिहार में रोजगार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कारखाना निवेश ये सभी वादे अधूरे हैं, जिसकी वजह से बिहार के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए जनता इस बार इंसाफ कर रही है और बीजेपी को बिहार में साफ कर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने एक बार भी पेपर लिक के बारे में बात नहीं की इस पर भी तेजस्वी ने सवाल उठाएं हैं.

ये भी पढ़ें:

'जंगलराज के वारिस से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?' PM मोदी ने 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर तेजस्वी को घेरा - Narendra Modi Attacks RJD

'मोदी को सत्ता से हटाने तक बेड रेस्ट नहीं लेगा तेजस्वी', कमर में लगी बेल्ट दिखाकर RJD नेता ने की वोटिंग की अपील - TEJASHWI YADAV

Last Updated : May 21, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.