ETV Bharat / state

'NDA की डबल इंजन की सरकार, फिर भी मिथिलांचल क्यों है पिछड़ा?' दरभंगा में बोले तेजस्वी - TEJASHWI YADAV

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 11:58 AM IST

Tejashwi Yadav In Darbhanga: 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के दौरान दरभंगा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह 'मिथिलांचल विकास प्राधिकरण' का गठन करेंगे ताकि तेजी से विकास हो. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 20 वर्षों से एनडीए की 'डबल इंजन' की सरकार, फिर भी ये इलाका पिछड़ा हुआ है.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' कर रहे हैं. आज उनकी इस यात्रा का पांचवां दिन है. शुक्रवार को उन्होंने दरभंगा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके फीडबैक लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दरभंगा और मिथिलांचल के विकास के लिए एनडीए की सरकार ने कुछ भी विशेष कार्य नहीं किए हैं, जबकि उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.

TEJASHWI YADAV
आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

एनडीए ने किया मिथिलांचल की उपेक्षा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी मिथिलांचल के विकास की बात करते हुए पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने एनडीए की सरकार पर इलाके की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से एनडीए की डबल इंजन की सरकार है, फिर भी सत्ता के स्वार्थी इन लोगों ने मिथिला के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया.

मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का करेंगे गठन: पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अगर हमारी सरकार बनी तो हम एमडीए यानी मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्राधिकरण मिथिलांचल के चहुंमुखी विकास के लिए गेम चेंजर होगा.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव का पोस्ट (तेजस्वी यादव का एक्स)

हमने मिथिलांचल के विकास के लिए कई फैसले: आरजेडी नेता ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी जिलों में 4 बार से एनडीए के सांसद हैं. दरभंगा और मधुबनी में अधिकांश विधायक एनडीए के हैं लेकिन दोनों जिले पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने केवल 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में अपने अधीन विभागों में यहां कई आरओबी, सड़कें और दरभंगा एम्स को डीएमसीएच से निकालकर शहर के बाहर शोभन बाईपास के पास लेकर गए. साथ ही अन्य कई विकास कार्यों को भी स्वीकृत किया.

TEJASHWI YADAV
दरभंगा में कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. 10 में से 9 विधायक एनडीए के हैं, फिर भी मिथिलांचल के लिए उन लोगों ने कोई काम नहीं किया है. अगर हमारी सरकार बनेगी तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का गठन हमलोग करेंगे ताकि मिथिलांचल का तेजी से विकास हो सके. जितने दिन में हमलोग सरकार में रहे, हमलोगों ने यहां सड़क निर्माण समेत तमाम कार्यों को आगे बढ़ाया."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें:

मिथिलांचल को लेकर क्या है तेजस्वी यादव का MDA प्लान? पहले 200 यूनिट फ्री बिजली, अब एक और बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

'वोट बिहार से लेंगे और सौतेला व्यवहार भी करेंगे' विशेष राज्य की मांग पर तेजस्वी ने NDA को लपेटा - Tejashwi Yadav

'क्या हो मोदी जी, जंगलराज में मजा आ रहा है ना?' RJD ने बढ़ते अपराध को लेकर PM पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav

2025 से पहले नब्ज टटोलने यात्रा पर निकले तेजस्वी, जानें हर सवाल का जवाब देती इनसाइड स्टोरी - TEJASHWI YADAV SAMVAD YATRA

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' कर रहे हैं. आज उनकी इस यात्रा का पांचवां दिन है. शुक्रवार को उन्होंने दरभंगा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके फीडबैक लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दरभंगा और मिथिलांचल के विकास के लिए एनडीए की सरकार ने कुछ भी विशेष कार्य नहीं किए हैं, जबकि उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.

TEJASHWI YADAV
आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

एनडीए ने किया मिथिलांचल की उपेक्षा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी मिथिलांचल के विकास की बात करते हुए पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने एनडीए की सरकार पर इलाके की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से एनडीए की डबल इंजन की सरकार है, फिर भी सत्ता के स्वार्थी इन लोगों ने मिथिला के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया.

मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का करेंगे गठन: पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अगर हमारी सरकार बनी तो हम एमडीए यानी मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्राधिकरण मिथिलांचल के चहुंमुखी विकास के लिए गेम चेंजर होगा.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव का पोस्ट (तेजस्वी यादव का एक्स)

हमने मिथिलांचल के विकास के लिए कई फैसले: आरजेडी नेता ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी जिलों में 4 बार से एनडीए के सांसद हैं. दरभंगा और मधुबनी में अधिकांश विधायक एनडीए के हैं लेकिन दोनों जिले पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने केवल 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में अपने अधीन विभागों में यहां कई आरओबी, सड़कें और दरभंगा एम्स को डीएमसीएच से निकालकर शहर के बाहर शोभन बाईपास के पास लेकर गए. साथ ही अन्य कई विकास कार्यों को भी स्वीकृत किया.

TEJASHWI YADAV
दरभंगा में कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. 10 में से 9 विधायक एनडीए के हैं, फिर भी मिथिलांचल के लिए उन लोगों ने कोई काम नहीं किया है. अगर हमारी सरकार बनेगी तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का गठन हमलोग करेंगे ताकि मिथिलांचल का तेजी से विकास हो सके. जितने दिन में हमलोग सरकार में रहे, हमलोगों ने यहां सड़क निर्माण समेत तमाम कार्यों को आगे बढ़ाया."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें:

मिथिलांचल को लेकर क्या है तेजस्वी यादव का MDA प्लान? पहले 200 यूनिट फ्री बिजली, अब एक और बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

'वोट बिहार से लेंगे और सौतेला व्यवहार भी करेंगे' विशेष राज्य की मांग पर तेजस्वी ने NDA को लपेटा - Tejashwi Yadav

'क्या हो मोदी जी, जंगलराज में मजा आ रहा है ना?' RJD ने बढ़ते अपराध को लेकर PM पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav

2025 से पहले नब्ज टटोलने यात्रा पर निकले तेजस्वी, जानें हर सवाल का जवाब देती इनसाइड स्टोरी - TEJASHWI YADAV SAMVAD YATRA

Last Updated : Sep 14, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.