मुंगेर: आए दिन अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उनके निशाने पर नेता और उनके परिजन भी हैं. नालंदा में जेडीयू के प्रखंड महासचिव कारू तांती की 14 नवंबर 2024 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या 16 जुलाई को कर दी गई थी. अब अपराधियों ने मुंगेर में आरजेडी से पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की नृशंस हत्या कर दी है.
मुंगेर में आरजेडी नेता के पिता की हत्या: मामला जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के बेल बिहमा गांव का है, जहां 65 वर्षीय सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और राजद के पंचायत अध्यक्ष के पिता की की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब बुजुर्ग सो रहे थे. वारदात रविवार देर रात की है.
घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम: मृतक की पहचान श्याम सुंदर यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया है.
सोते समय सिर पर मारी चाकू: जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर यादव अपने आम के बगीचे में सोये हुए थे. रविवार रात को अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी. जब सोमवार सुबह घर की महिलाएं उनको जगाने के लिए पहुंची तो घटना की जानकारी हुई.
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस: हालांकि परिजनों ने अभी तक स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है कि हत्या किस विवाद से जुड़ा हो सकता है. हत्या की जानकारी मिलते ही हरपुर पुलिस और तारापुर के अपर निरीक्षक विवेक राज मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
"मेरे पिता का हाल में ही एक पुरानी मारपीट और जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. सुबह में उनका शव चौकी में पड़ा हुआ था."- कुंदन कुमार, मृतक के बेटे व आरजेडी नेता
पुलिस का बयान: वहीं अपर निरीक्षक विवेक राज ने बताया कि हत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस मामले में कुछ साफ-साफ बता सकती है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को बुलाया है.
"शुरुआती जांच में जमीन विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है. परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर एक्शन लिया जाएगा. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है."- विवेक राज,अपर निरीक्षक
ये भी पढ़ें
नालंदा में JDU के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, CM नीतीश के गृह जिले में सनसनी