ETV Bharat / state

'BJP में था तो दीपक बाबू बुलाते थे, RJD में चला गया तो माफिया हो गया' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD Candidate Deepak Yadav: बिहार के बेतिया में छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गईं है. वाल्मीकिनगर RJD प्रत्याशी दीपक यादव सम्राट चौधरी को अहंकारी बताया. उन्होंने कहा कि जब मैं बीजेपी में था तो बहुत अच्छा था. आरजेडी में चला गया तो माफिया हो गया. पढ़ें पूरी खबर. +

आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव
आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 8:49 PM IST

बेतिया में आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब छठे और सातवें चरण की बारी है. बेतिया जिले में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है. चुनाव के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक सिरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टियों चुनाव मैदान में है. वाल्मीकिनगर लोकसभा के राजद प्रत्याशी दीपक यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अहंकारी और भाजपा नेतृत्व को तानाशाह बताया है.

दीपक यादव का सम्राट चौधरी पर हमला: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पतीलार की सभा में दीपक यादव को माफिया बताया था. जिसपर आरजेडी कैंडिडेट ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने मुझे 4 जून के बाद जेल में डालने की धमकी दी है. उन्हें याद नहीं जब मैं भाजपा में था तो पटना में बड़े-बड़े कार्यक्रम को करवाता था. बड़े-बड़े नेता जब बिहार आते थे तो मुझे बुलाया जाता था. मुझसे सहयोग मांगा जाता था.

तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के साथ दीपक यादव
तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के साथ दीपक यादव (ETV Bharat)

आरजेडी में ज्वाइन करते ही सम्राट चौधरी ने दी धमकी: उन्होंने कहा कि जब में भाजपा के लिए बड़े-बड़े रैलियां करता था को बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता दीपक बाबू बुलाया करते थे. आज जब मैं राजद ज्वाइन कर लिया हूं और चुनाव लड़ रहा हूं. तब मैं उनके लिए माफिया बन गया हूं. भाजपा की यही पॉलिसी है, जो भी विरोधी है उसे जेल में डाल दो. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा ने जेल में डाल दिया. अब मुझे धमकी दी जा रही है.

"सम्राट चौधरी ने मुझे 4 जून के बाद जेल में डालने की धमकी दी है. मैं भाजपा में था तो पटना में बड़े-बड़े कार्यक्रम को करवाता था. बड़े-बड़े नेता जब बिहार आते थे तो मुझे बुलाया जाता था. मुझसे सहयोग मांगा जाता था. जनता का मुझे प्यार मिल रहा है और बाल्मीकि नगर में इस बार बदलाव होगा."- दीपक यादव, RJD उम्मीदवार, वाल्मीकिनगर

बेतिया में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव
बेतिया में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव बगहा को जिला बनाएंगे: उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार बगहा में वादा किये थे कि 2005 में बगहा को राजस्व जिला बनाया जायेगा. अब चुनाव आया हैं तो सीएम बगहा जिला बनाने की बात कर रहें हैं जो जुमला हैं. 2025 में जब राजद की सरकार बनेगी तो तेजस्वी यादव सबसे पहले बगहा को जिला बनाएंगे. दीपक यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो देश में एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. बिजली फ्री दिया जाएगा. गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा. उन्होंने कहा की जनता का मुझे प्यार मिल रहा है और वाल्मीकि नगर में इस बार बदलाव होगा.

कौन हैं दीपक कुमार: बता दें कि दीपक यादव तिरुपति शुगर लिमिटेड के एमडी है. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से भाजपा से बागी हुए और राजद का दामन थाम कर बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से ताल ठोक दी है. जिससे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं.

बेतिया में संग-संग दिखे तेजस्वी यादव और दीपक यादव
बेतिया में संग-संग दिखे तेजस्वी यादव और दीपक यादव (ETV Bharat)

छठे चरण में है वाल्मीकिनगर में वोटिंगः वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की अधिकतर सीटों की तरह वाल्मीकिनगर में भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद सुनील कुशवाहा फिर से चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

'मौसम बदल रहा, सरकार भी बदलने जा रही है'- बगहा में तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला - lok sabha election 2024

बेतिया में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, बोले-'BJP किस-किस को जेल में डालेगी' - Lok Sabha Election 2024

'वाल्मीकिनगर में बदलाव का मन बना चुकी है जनता', नामांकन भरने के बाद RJD कैंडिडेट दीपक यादव ने किया दावा - lok sabha election 2024

'देश की संपत्ति बेचकर कहा जा रहा है देश आगे बढ़ रहा है' बगहा में मुकेश सहनी का BJP पर निशाना - VIP Chief Mukesh Sahani

झट RJD में ज्वाइनिंग, पट टिकट, तेजस्वी ने दीपक यादव को बनाया वाल्मीकिनगर लोकसभा का उम्मीदवार - lok sabha election 2024

बेतिया में आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब छठे और सातवें चरण की बारी है. बेतिया जिले में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है. चुनाव के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक सिरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टियों चुनाव मैदान में है. वाल्मीकिनगर लोकसभा के राजद प्रत्याशी दीपक यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अहंकारी और भाजपा नेतृत्व को तानाशाह बताया है.

दीपक यादव का सम्राट चौधरी पर हमला: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पतीलार की सभा में दीपक यादव को माफिया बताया था. जिसपर आरजेडी कैंडिडेट ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने मुझे 4 जून के बाद जेल में डालने की धमकी दी है. उन्हें याद नहीं जब मैं भाजपा में था तो पटना में बड़े-बड़े कार्यक्रम को करवाता था. बड़े-बड़े नेता जब बिहार आते थे तो मुझे बुलाया जाता था. मुझसे सहयोग मांगा जाता था.

तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के साथ दीपक यादव
तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के साथ दीपक यादव (ETV Bharat)

आरजेडी में ज्वाइन करते ही सम्राट चौधरी ने दी धमकी: उन्होंने कहा कि जब में भाजपा के लिए बड़े-बड़े रैलियां करता था को बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता दीपक बाबू बुलाया करते थे. आज जब मैं राजद ज्वाइन कर लिया हूं और चुनाव लड़ रहा हूं. तब मैं उनके लिए माफिया बन गया हूं. भाजपा की यही पॉलिसी है, जो भी विरोधी है उसे जेल में डाल दो. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा ने जेल में डाल दिया. अब मुझे धमकी दी जा रही है.

"सम्राट चौधरी ने मुझे 4 जून के बाद जेल में डालने की धमकी दी है. मैं भाजपा में था तो पटना में बड़े-बड़े कार्यक्रम को करवाता था. बड़े-बड़े नेता जब बिहार आते थे तो मुझे बुलाया जाता था. मुझसे सहयोग मांगा जाता था. जनता का मुझे प्यार मिल रहा है और बाल्मीकि नगर में इस बार बदलाव होगा."- दीपक यादव, RJD उम्मीदवार, वाल्मीकिनगर

बेतिया में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव
बेतिया में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव बगहा को जिला बनाएंगे: उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार बगहा में वादा किये थे कि 2005 में बगहा को राजस्व जिला बनाया जायेगा. अब चुनाव आया हैं तो सीएम बगहा जिला बनाने की बात कर रहें हैं जो जुमला हैं. 2025 में जब राजद की सरकार बनेगी तो तेजस्वी यादव सबसे पहले बगहा को जिला बनाएंगे. दीपक यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो देश में एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. बिजली फ्री दिया जाएगा. गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा. उन्होंने कहा की जनता का मुझे प्यार मिल रहा है और वाल्मीकि नगर में इस बार बदलाव होगा.

कौन हैं दीपक कुमार: बता दें कि दीपक यादव तिरुपति शुगर लिमिटेड के एमडी है. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से भाजपा से बागी हुए और राजद का दामन थाम कर बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से ताल ठोक दी है. जिससे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं.

बेतिया में संग-संग दिखे तेजस्वी यादव और दीपक यादव
बेतिया में संग-संग दिखे तेजस्वी यादव और दीपक यादव (ETV Bharat)

छठे चरण में है वाल्मीकिनगर में वोटिंगः वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की अधिकतर सीटों की तरह वाल्मीकिनगर में भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद सुनील कुशवाहा फिर से चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

'मौसम बदल रहा, सरकार भी बदलने जा रही है'- बगहा में तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला - lok sabha election 2024

बेतिया में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, बोले-'BJP किस-किस को जेल में डालेगी' - Lok Sabha Election 2024

'वाल्मीकिनगर में बदलाव का मन बना चुकी है जनता', नामांकन भरने के बाद RJD कैंडिडेट दीपक यादव ने किया दावा - lok sabha election 2024

'देश की संपत्ति बेचकर कहा जा रहा है देश आगे बढ़ रहा है' बगहा में मुकेश सहनी का BJP पर निशाना - VIP Chief Mukesh Sahani

झट RJD में ज्वाइनिंग, पट टिकट, तेजस्वी ने दीपक यादव को बनाया वाल्मीकिनगर लोकसभा का उम्मीदवार - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.