सहारनपुर : सहारनपुर घाड़ क्षेत्र में शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद कई नदियां उफान पर आ गईं. शाकंभरी खोल में पानी आने के बाद जहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भूरादेव मंदिर के निकट बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को रोक दिया गया, वहीं हिंडन, नागदेव नदी में बाढ़ के कारण बेहट-बिहारीगढ़ मार्ग भी कई घंटे तक बाधित रहा, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बुधवार तड़के ही शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में भारी वर्षा शुरू हो गई थी जो शाम तक जारी रही. जिसके चलते पहाड़ियों के बीच से निकल रही शाकंभरी नदी, हिंडन नदी, नागदेव नदी, सहंसरा, गंजीराव सहित कई बरसाती नदियां उफान पर आ गईं. शाकंभरी खोल में अचानक आए तेज बहाव के कारण श्रद्धालुओं व दुकानदारों में भगदड़ मच गई. सुरक्षा के दृष्टि से प्रशासन द्वारा भूरादेव मंदिर के निकट बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को रोक दिया गया. श्रद्धालु भूरादेव मंदिर पर ही दिनभर पानी कम होने का इंतजार करते रहे. इसके अलावा अन्य बरसाती नदियों में बाढ़ के चलते बेहट-बिहारीगढ़ मार्ग व अन्य कई संपर्क मार्ग भी बाधित रहे. नदियों के दोनों छोर पर यात्री पानी कम होने का दिनभर इंतजार करते नजर आए. कुछ वाहन चालक तो जान जोखिम में डालकर नदियां पार करते भी दिखाई दिए.
मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह एवं एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर पर ही रोक दिया गया है.
भारी बारिश ने खोली निगम की पोल
मेरठ: यूपी के मेरठ में जारी लगातार बारिश से शहर के कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है. कचहरी से लेकर मंडल आयुक्त कार्यालय के साथ साथ सरकारी दफ्तरों के बाहर भी जल भराव देखा जा रहा है. नगर निगम की लापरवाही के चलते शहरवासियों को जल जमाव से भारी परेशानी हो रही है.
वाटरफॉल में फंसे सैलानियों का रेस्क्यू
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में पिकनिक मनाने आए दो सैलानी अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी वॉटरफॉल के पानी में फंस गए. वाटरफॉल में अचानक पानी आ जाने से चट्टान पर फंसे दो सैलानी को रेस्क्यू करके रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. वाराणसी के रोहनिया के रहने वाले दोनों सैलानी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर घाड़ क्षेत्र में बारिश के चलते नदियां उफान पर, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा