जयपुर : मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब अपने फैसले पर बैकफुट पर आ गए हैं. यही वजह है कि मंगलवार को राजस्थान में विकास की रफ्तार को तेज करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट में बतौर कृषि मंत्री की हैसियत से पहुंचे. केंद्रीय मंत्री सेशन में केंद्रीय मंत्रियों में से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में चौहान और मीणा ने अपने-अपने विभागों से राजस्थान में निवेश और विकास को बढ़ाने का वादा किया. इसी सेशन में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर मंच पर बैठे लोगों की हंसी छूट गई.
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्रियों में से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को "मामा और बाबा" कहकर संबोधित किया तो समिट में मौजूद डेलीगेट्स की हंसी छूट पड़ी. बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले मंगलवार को किरोड़ी लाल मीणा ने एक बयान जारी कर कहा कि दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में पांच साल का मासूम आर्यन एक खुले बोरवेल में गिर गया, उसको जल्दी से जल्दी निकाला जाए. इस बयान में उन्होंने आगे कहा कि साधनों की दृष्टि से उनके (आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग) विभाग ने 10 लाख रुपये जिला प्रशासन को दिए हैं. वे खुद मौके पर पहुंचते, लेकिन जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान समिट के चलते वे कालीखाड़ गांव नहीं जा पा रहे हैं.
सीएम के साथ बैठे नजर आए किरोड़ी : लोकसभा चुनाव में दौसा सीट हारने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए जयपुर में 4 जुलाई को इस्तीफा देने की सार्वजनिक घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि "मैंने पार्टी आलाकमान से दौसा लोकसभा सीट जिताने का वादा किया था, लेकिन मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाया, इसलिए हार की जिम्मेदारी के साथ अपने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा था."
इसे भी पढ़ें- आर्यन का रेस्क्यू ऑपरेशन : मंत्री किरोड़ी मीणा बोले- मासूम को सुरक्षित निकालने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर
इसके बाद से किरोड़ी लाल मीणा न तो विभाग की बैठक में शामिल हो रहे थे और न ही सरकारी गाड़ी और बंगले का उपयोग कर रहे थे. हालांकि, सरकार के स्तर पर मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ था, लेकिन करीब 5 महीने बाद राइजिंग राजस्थान समिट में एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में बतौर कृषि मंत्री की हैसियत से किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. मीणा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सीएम भजनलाल के एक तरफ शिवराज सिंह चौहान तो दूसरे तरफ किरोड़ी लाल मीणा बैठे थे. मीणा ने इस दौरान प्रदेश में कृषि की संभावनाओं के बारे में बताया और निवेशकों को आमंत्रित भी किया.
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रतिनिधियों से संवाद किया।
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) December 10, 2024
इस दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी व माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की विशेष से उपस्थित रही। 1/2 pic.twitter.com/gfUqH5MnFR
एक मामा और एक बाबा : समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन हुआ. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कृषि की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने कहा कि राजस्थान कृषि प्रधान प्रदेश है, जहां 70 फीसदी से ज्यादा लोग ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं. उन्होंने समिट में राजस्थान सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. हालांकि, मुख्यमंत्री के संबोधन की शुरुआत में ऐसा कुछ हुआ कि वहां मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी.
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसे ही संबोधन के लिए खड़े हुए, उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं और एक्सपर्ट्स का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की ओर देखा और कहा, "हमारे बीच में एक मामा और एक बाबा, हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत करता हूं." जैसे ही सीएम शर्मा ने किरोड़ी लाल मीणा को "बाबा" कहकर संबोधित किया, मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मुस्कुराते नजर आए.