ETV Bharat / state

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट कल, शिक्षा हब के रूप में विकसित होगा प्रदेश - राइजिंग राजस्थान

शिक्षा विभाग राइजिंग राजस्थान के तहत बुधवार को 'एजुकेशन प्री-समिट 2024' आयोजित करेगा.

राइजिंग राजस्थान
राइजिंग राजस्थान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 10:15 AM IST

जयपुर : शिक्षा विभाग राइजिंग राजस्थान के तहत बुधवार को 'एजुकेशन प्री-समिट 2024' आयोजित करेगा. इस समिट में शिक्षा क्षेत्र के जुड़े विशेषज्ञ, शिक्षाविद, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के नामी लोग, दानदाता और प्रदेश की शिक्षा को नई दिशा देने वाले लोग शामिल होंगे. यह समिट सुबह 11 बजे होटल इंटरकॉन्टिनेंटल टोंक रोड जयपुर में होगा. इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, खेल युवा, उद्योग वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इसमें शामिल होंगे.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कवायद : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस प्री-समिट का मकसद राज्य की शिक्षा व्यवस्था को केवल राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धी बनाना है. इसमें सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना, नए शैक्षिक दृष्टिकोणों और नवाचारों को अपनाना, कौशल विकास को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना शामिल हैं. इस समिट के माध्यम से राजस्थान सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो. दिलावर ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थी तैयार होंगे. प्री-समिट में शिक्षा को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित रखने के बजाय उसे रोजगारोन्मुख बनाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी, ताकि प्रदेश के विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें.

इसे भी पढ़ें. Rajasthan: राइजिंग राजस्थान : जोधपुर में बनेगी स्नाइपर रायफल, 1500 करोड़ का हुआ MOU

रणनीतियों और नवाचारों को मिलेगा मंच : शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में यह समिट बड़ा कदम साबित होगी. यह सम्मेलन न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र के भामाशाह, दानदाता और हितधारकों को एक साथ लाएगा, बल्कि शिक्षा के भविष्य के विकास के लिए रणनीतियों और नवाचारों पर विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगा.

जयपुर : शिक्षा विभाग राइजिंग राजस्थान के तहत बुधवार को 'एजुकेशन प्री-समिट 2024' आयोजित करेगा. इस समिट में शिक्षा क्षेत्र के जुड़े विशेषज्ञ, शिक्षाविद, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के नामी लोग, दानदाता और प्रदेश की शिक्षा को नई दिशा देने वाले लोग शामिल होंगे. यह समिट सुबह 11 बजे होटल इंटरकॉन्टिनेंटल टोंक रोड जयपुर में होगा. इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, खेल युवा, उद्योग वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इसमें शामिल होंगे.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कवायद : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस प्री-समिट का मकसद राज्य की शिक्षा व्यवस्था को केवल राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धी बनाना है. इसमें सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना, नए शैक्षिक दृष्टिकोणों और नवाचारों को अपनाना, कौशल विकास को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना शामिल हैं. इस समिट के माध्यम से राजस्थान सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो. दिलावर ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थी तैयार होंगे. प्री-समिट में शिक्षा को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित रखने के बजाय उसे रोजगारोन्मुख बनाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी, ताकि प्रदेश के विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें.

इसे भी पढ़ें. Rajasthan: राइजिंग राजस्थान : जोधपुर में बनेगी स्नाइपर रायफल, 1500 करोड़ का हुआ MOU

रणनीतियों और नवाचारों को मिलेगा मंच : शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में यह समिट बड़ा कदम साबित होगी. यह सम्मेलन न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र के भामाशाह, दानदाता और हितधारकों को एक साथ लाएगा, बल्कि शिक्षा के भविष्य के विकास के लिए रणनीतियों और नवाचारों पर विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.