ऋषिकेश: देहरादून की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने विवाद के दौरान महिला से मारपीट कर सोने की चेन छीनने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, पुराना बस अड्डा रोड स्थिति एक ऑटोमोबाइल की दुकान पर किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने ऑटोमोबाइल की दुकान के मालिक की पत्नी के साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन छीन ली. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस होती रही.
इसी बीच महिला के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची. जहां जांच में सोनू नाम के युवक की जेब से महिला की छीनी गई आधी सोने की चेन बरामद हुई.
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस ने सोनू को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को एसएसआई विनोद कुमार की टीम ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. दोनों पक्ष में विवाद किस बात को लेकर हुआ? इसकी जांच की जा रही है. सोनू मंगलौर हरिद्वार का रहने वाला है, जो ऋषिकेश में एक टेंट हाउस की दुकान में काम करता है. सोनू के साथ मिलकर मारपीट करने वालों के नाम शिकायत पत्र में नहीं होने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बस मालिक की मौत के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा