ETV Bharat / state

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी! ऋषिकेश में शौचालयों को किया जा रहा दुरुस्त, महिलाओं के लिए होगा पिंक टॉयलेट - चारधाम यात्रा 2024

Toilet for Pilgrims in Rishikesh ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के मद्देनजर शौचालयों को दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि, यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही महिलाओं के लिए दो पिंक टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं.

Toilet for Pilgrims in Rishikesh
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:10 PM IST

ऋषिकेश में शौचालयों को किया जा रहा दुरुस्त

ऋषिकेश: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में ऋषिकेश नगर निगम ने भी व्यवस्थाएं मुकम्मल करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नगर निगम ऋषिकेश शहर में बने 23 टॉयलेट की स्थिति बेहतर करने की कवायद जुटा हुआ है. टॉयलेट्स को रंग रोगन किया जा रहा है. साथ ही जर्जर हो चुके टॉयलेट्स की मरम्मत की जा रही है. इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी मुक्कमल की जा रही है. वहीं, इन 23 टॉयलेट में दो टॉयलेट को पिंक टॉयलेट के रूप में भी संवारा जा रहा है. जो खास तौर पर महिलाओं को समर्पित होगा.

ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचेंगे. ऐसे में खुले में कोई भी श्रद्धालु शौच के लिए ना जाए, इसलिए शहर के 23 टॉयलेट की स्थिति को बेहतर किया जा रहा है. ओवर रेटिंग रोकने के लिए सभी टॉयलेट में नगर निगम की ओर से निर्धारित दर की सूची भी चस्पा की जाएगी. साफ सफाई के मुकम्मल इंतजामात के लिए 24 घंटे सफाई कर्मी तैनात रहेंगे.

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के निर्देश पर दो पिक टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं. जो खासतौर पर महिलाओं के लिए होंगे. जिसमें कई सुविधा भी महिलाओं को मिलेगी. शहर में जेंट्स यूरिनल के लिए भी व्यवस्था बनाने की कोशिश जारी है. नगर आयुक्त ने दावा किया कि एक महीने के भीतर 23 टॉयलेट का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा. जिसके बाद श्रद्धालुओं के साथ शहर के लोगों को भी इन टॉयलेट का लाभ मिलेगा.

बता दें कि ऋषिकेश में कई हाईटेक शौचालय बनाए गए थे, लेकिन उनकी स्थिति कुछ ही दिनों के भीतर बद से बदतर हो गई थी. जबकि, सभी शौचालयों से शुल्क भी वसूला जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग इन शौचालयों में जाने से मुंह मोड़ लेते हैं. बरहाल, अब चारधाम यात्रा आने वाला है तो इन शौचालयों की स्थिति सुधारने की कवायद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश में शौचालयों को किया जा रहा दुरुस्त

ऋषिकेश: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में ऋषिकेश नगर निगम ने भी व्यवस्थाएं मुकम्मल करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नगर निगम ऋषिकेश शहर में बने 23 टॉयलेट की स्थिति बेहतर करने की कवायद जुटा हुआ है. टॉयलेट्स को रंग रोगन किया जा रहा है. साथ ही जर्जर हो चुके टॉयलेट्स की मरम्मत की जा रही है. इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी मुक्कमल की जा रही है. वहीं, इन 23 टॉयलेट में दो टॉयलेट को पिंक टॉयलेट के रूप में भी संवारा जा रहा है. जो खास तौर पर महिलाओं को समर्पित होगा.

ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचेंगे. ऐसे में खुले में कोई भी श्रद्धालु शौच के लिए ना जाए, इसलिए शहर के 23 टॉयलेट की स्थिति को बेहतर किया जा रहा है. ओवर रेटिंग रोकने के लिए सभी टॉयलेट में नगर निगम की ओर से निर्धारित दर की सूची भी चस्पा की जाएगी. साफ सफाई के मुकम्मल इंतजामात के लिए 24 घंटे सफाई कर्मी तैनात रहेंगे.

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के निर्देश पर दो पिक टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं. जो खासतौर पर महिलाओं के लिए होंगे. जिसमें कई सुविधा भी महिलाओं को मिलेगी. शहर में जेंट्स यूरिनल के लिए भी व्यवस्था बनाने की कोशिश जारी है. नगर आयुक्त ने दावा किया कि एक महीने के भीतर 23 टॉयलेट का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा. जिसके बाद श्रद्धालुओं के साथ शहर के लोगों को भी इन टॉयलेट का लाभ मिलेगा.

बता दें कि ऋषिकेश में कई हाईटेक शौचालय बनाए गए थे, लेकिन उनकी स्थिति कुछ ही दिनों के भीतर बद से बदतर हो गई थी. जबकि, सभी शौचालयों से शुल्क भी वसूला जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग इन शौचालयों में जाने से मुंह मोड़ लेते हैं. बरहाल, अब चारधाम यात्रा आने वाला है तो इन शौचालयों की स्थिति सुधारने की कवायद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.