ETV Bharat / state

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपियों का फूंका पुतला - Kolkata rape murder case - KOLKATA RAPE MURDER CASE

RIMS Junior doctors protest. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों का पुतला फूंका. उन्होंने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

Kolkata rape murder case
रिम्स के जूनियर डॉक्टरों का आक्रोश मार्च (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 6:55 AM IST

रांची: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से नाराज रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार शाम भी रिम्स और मेडिकल चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया. घटना में शामिल आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी को लेकर अपराधियों का पुतला भी जलाया गया.

आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि मामले की जांच सीबीआई तुरंत शुरू करे और इस घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो. डॉक्टरों के आक्रोश और विरोध का असर रिम्स की अन्य व्यवस्थाओं पर भी पड़ा. मंगलवार को जहां ओपीडी, आईपीडी और सर्जरी सेवा पूरी तरह बाधित थी, वहीं बुधवार को भी जूनियर डॉक्टरों के आक्रोश का असर ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की संख्या पर देखा गया.

रिम्स के प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के अनुसार बुधवार को ओपीडी में 389 मरीजों का इलाज हुआ, जबकि आईपीडी में 155 मरीज देखे गए. जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार पहले से निर्धारित एक सर्जरी भी की गई.

रिम्स के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है. कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, रिम्स के कई इलाके ऐसे हैं जहां सीसीटीवी नहीं है, सुरक्षाकर्मी भी प्रोफेशनल नहीं हैं और मानकों पर खरे नहीं उतरते, ऐसे में रिम्स के डॉक्टर डर के साये में काम करते हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है ताकि रिम्स में कोई अप्रिय घटना न हो.

मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और रिम्स के डीन के साथ जूनियर डॉक्टरों की वार्ता के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल और आवासीय क्षेत्र को अलग करने, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार समेत कई मांगें रखीं. वार्ता को सकारात्मक बताया गया.

रांची: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से नाराज रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार शाम भी रिम्स और मेडिकल चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया. घटना में शामिल आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी को लेकर अपराधियों का पुतला भी जलाया गया.

आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि मामले की जांच सीबीआई तुरंत शुरू करे और इस घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो. डॉक्टरों के आक्रोश और विरोध का असर रिम्स की अन्य व्यवस्थाओं पर भी पड़ा. मंगलवार को जहां ओपीडी, आईपीडी और सर्जरी सेवा पूरी तरह बाधित थी, वहीं बुधवार को भी जूनियर डॉक्टरों के आक्रोश का असर ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की संख्या पर देखा गया.

रिम्स के प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के अनुसार बुधवार को ओपीडी में 389 मरीजों का इलाज हुआ, जबकि आईपीडी में 155 मरीज देखे गए. जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार पहले से निर्धारित एक सर्जरी भी की गई.

रिम्स के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है. कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, रिम्स के कई इलाके ऐसे हैं जहां सीसीटीवी नहीं है, सुरक्षाकर्मी भी प्रोफेशनल नहीं हैं और मानकों पर खरे नहीं उतरते, ऐसे में रिम्स के डॉक्टर डर के साये में काम करते हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है ताकि रिम्स में कोई अप्रिय घटना न हो.

मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और रिम्स के डीन के साथ जूनियर डॉक्टरों की वार्ता के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल और आवासीय क्षेत्र को अलग करने, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार समेत कई मांगें रखीं. वार्ता को सकारात्मक बताया गया.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता रेप कांड से सहमे रिम्स के डॉक्टर, एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर दिए कई निर्देश - Kolkata rape case

कोलकाता रेप-मर्डर : क्या है मामला, क्यों मचा हंगामा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें - Kolkata Murder Case

कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामला, विरोध में रिम्स में प्रदर्शन, ओपीडी सेवा ठप - kolkata doctor murder

Last Updated : Aug 15, 2024, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.