रांची: रिम्स के नए निदेशक डॉक्टर राजकुमार ने शुक्रवार को संस्थान के विभिन्न विभागों को निरीक्षण किया. निदेशक सबसे पहले रिम्स के नर्सिंग होम कॉलेज पहुंचे और वहां पर छात्राओं के रहने की व्यवस्था की जानकारी ली. नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापिका और अन्य स्टाफ से व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की. साथ इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
नवनिर्मित सीसीयू और न्यू ट्रॉमा सेंटर का भी निरीक्षण किया
नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद डॉक्टर राजकुमार नवनिर्मित 50 बेड वाले सीसीयू का भी जायजा लिया. सीसीयू का 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास करने वाले हैं. इसके बाद निदेशक न्यू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. जहां पर उन्होंने इमरजेंसी का निरीक्षण किया.
ट्रॉमा सेंटर में भीड़ देखकर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में कई कमी खामियां पाई. जिसे उन्होंने व्यवस्थित करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में अनावश्यक परिजनों की भीड़ को देखकर नाराजगी जताई. उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि इमरजेंसी में अनावश्यक लोगों को घुसने की अनुमति ना दें.
निर्माणाधीन विश्राम गृह का भी जाना हाल
शुक्रवार को रिम्स परिसर का जायजा लेते हुए निदेशक डॉक्टर राजकुमार ने पावर ग्रिड द्वारा निर्मित विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉक्टर राजकुमार के साथ रिम्स के डीन डॉक्टर विद्यापति और अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरुवा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
निरीक्षण कर रिम्स की खामियों से अवगत हो रहे हैं निदेशक
बता दें कि रिम्स के नए निदेशक डॉक्टर राजकुमार ने कुछ दिनों पहले ही पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने रिम्स को बेहतर अस्पताल बनाने की बात कही है. इस दिशा में वे लगातार काम कर रहे हैं और रिम्स का निरीक्षण कर खामियों से अवगत हो रहे हैं. शुक्रवार को भी निरीक्षण के दौरान कई कमी खामियों को देखकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सुधारने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-
रिम्स के नए निदेशक पद के लिए नाम पर लगी मोहर, औपचारिक घोषणा बाकी