ETV Bharat / state

पत्नी को सुपारी खाने की लत: पुलिस से पति बोला- नहीं रखूंगा साथ, जानें फिर बीवी ने क्या कहा

आगरा पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे एक मामले से सभी हतप्रभ (Rift in Family) थे. पत्नी के सुपारी खाने की लत से परेशान पति ने उसे छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि काउंसर के समझाने पर दोनों एक साथ रहने पर राजी हो गए. जानिए पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 9:56 PM IST

आगरा : आगरा पुलिस लाइन में शनिवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला पहुंचा. सुपारी खाने की लत से परेशान पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. इससे आहत पत्नी नाराज होकर मायक चली गई. परिजनों के समझाने पर पति अपनी को दोबार घर लाने को राजी नहीं हुआ तो मामला पुलिस के माध्यम से परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. जहां काउंसिलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच साथ रहने पर सहमति बन गई है.


पुलिस के परामर्श केंद्र में पहुंचे मामले में अनोखी वजह सामने आई. यहां पति और पत्नी के झगड़े की असल वजह पत्नी के सुपारी खाने की लत है. ताजगंज क्षेत्र निवासी युवती की शादी वर्ष 2022 में हरीपर्वत थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी. वर्तमान में दोनों का एक बच्चा भी है. पहले घर में सब कुछ सही था, मगर छह माह से पति और पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा. जिसकी वजह थी पत्नी की सुपारी चबाने की आदत. मामला मारपीट तक पहुंच गया. आए दिन की कलह और विवाद चलते पत्नी गुस्से में मायके चली गई. छह माह बाद भी जब पति ने पत्नी को नहीं बुलाया तो पत्नी ने पति को मोबाइल पर काॅल किया. इस पर पति ने पत्नी से साफ कह दिया कि जब तक तुम सुपारी खाना नहीं छोड़ोगी मैं तुम्हें घर वापस नहीं लाऊंगा. इस पर पत्नी ने पुलिस से शिकायत की.


परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने पर पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. जहां पति ने काउंसलर को बताया कि वह पत्नी की सुपारी खाने की लत से परेशान है. पत्नी दिनभर सुपारी चबाती रहती है. एक दिन में करीब 5 से 6 बार सुपारी की पुड़िया खा जाती है. उसे पत्नी का सुपारी खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. क्योंकि पड़ोसी और दोस्त इस वजह से मजाक उड़ाते हैं. काउंसलर ने पत्नी से इस बारे में बात की. उसने बताया कि मैं छोटे पन से सुपारी खा रही हूं. इसलिए एकदम सुपारी छोड़ना मुश्किल है. इसलिए मुझे सुपारी छोड़ने के लिए समय दिया जाए. परिवार परामर्श केंद्र की नोडल प्रभारी एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पत्नी को समझाया तो पति उसे साथ ले जाने को तैयार हो गया है.

आगरा : आगरा पुलिस लाइन में शनिवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला पहुंचा. सुपारी खाने की लत से परेशान पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. इससे आहत पत्नी नाराज होकर मायक चली गई. परिजनों के समझाने पर पति अपनी को दोबार घर लाने को राजी नहीं हुआ तो मामला पुलिस के माध्यम से परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. जहां काउंसिलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच साथ रहने पर सहमति बन गई है.


पुलिस के परामर्श केंद्र में पहुंचे मामले में अनोखी वजह सामने आई. यहां पति और पत्नी के झगड़े की असल वजह पत्नी के सुपारी खाने की लत है. ताजगंज क्षेत्र निवासी युवती की शादी वर्ष 2022 में हरीपर्वत थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी. वर्तमान में दोनों का एक बच्चा भी है. पहले घर में सब कुछ सही था, मगर छह माह से पति और पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा. जिसकी वजह थी पत्नी की सुपारी चबाने की आदत. मामला मारपीट तक पहुंच गया. आए दिन की कलह और विवाद चलते पत्नी गुस्से में मायके चली गई. छह माह बाद भी जब पति ने पत्नी को नहीं बुलाया तो पत्नी ने पति को मोबाइल पर काॅल किया. इस पर पति ने पत्नी से साफ कह दिया कि जब तक तुम सुपारी खाना नहीं छोड़ोगी मैं तुम्हें घर वापस नहीं लाऊंगा. इस पर पत्नी ने पुलिस से शिकायत की.


परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने पर पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. जहां पति ने काउंसलर को बताया कि वह पत्नी की सुपारी खाने की लत से परेशान है. पत्नी दिनभर सुपारी चबाती रहती है. एक दिन में करीब 5 से 6 बार सुपारी की पुड़िया खा जाती है. उसे पत्नी का सुपारी खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. क्योंकि पड़ोसी और दोस्त इस वजह से मजाक उड़ाते हैं. काउंसलर ने पत्नी से इस बारे में बात की. उसने बताया कि मैं छोटे पन से सुपारी खा रही हूं. इसलिए एकदम सुपारी छोड़ना मुश्किल है. इसलिए मुझे सुपारी छोड़ने के लिए समय दिया जाए. परिवार परामर्श केंद्र की नोडल प्रभारी एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पत्नी को समझाया तो पति उसे साथ ले जाने को तैयार हो गया है.

यह भी पढ़ें : चटोरी पत्नी की अनोखी शर्त, रोज मोमोज खिलाओगे तो रहूंगी साथ, वरना कभी नहीं आऊंगी ससुराल

यह भी पढ़ें : महंगी लिपस्टिक पर घरवाली 'लाल', अनोखा विवाद पहुंचा परामर्श केंद्र, झगड़ा का कारण सुन काउंसलर भी रह गए दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.