ETV Bharat / state

27 साल पहले नक्सलियों ने थाने से लूट ली थी राइफल, गया पुलिस ने अब किया बरामद, वैद्यनाथ को भी दबोचा - NAXALITE ARRESTED IN GAYA

गया में थाने से लूटी गई राइफल की 27 साल बाद बरामदगी हुई है. पुलिस ने राइफल के अलावा 21 जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

गया में नक्सली गिरफ्तार.
गया में नक्सली गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 9:03 PM IST

गया : बिहार के गया जिले के चंदौती थाना से 1997 में लूटी गई राइफल की बारामदगी की गई है. तकरीबन 27 साल बाद थाने से लूटी गई राइफल की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. गया एसएससी आशीष भारती को एसटीएफ के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने हथियार रखा है. सूचना मिलते ही एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. एसडीपीओ शेरघाटी वन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. विशेष टीम ने गुरुआ थाना के कठवारा गांव में छापेमारी की.

पुलिस को देखते ही भागने लगा नक्सली वैद्यनाथ : पुलिस की विशेष टीम ने गुरुआ थाना के कठवारा गांव में घेराबंदी की. पुलिस की कार्रवाई देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद सामने आया कि पकड़ा गया वैद्यनाथ सिंह एक नक्सली है. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो वहां घर की छत से एक राइफल, राइफल में अनलोड एक जिंदा कारतूस के अलावा 20 और कारतूस की बरामदगी की गई.

राइफल के संबंध में बताने से बचता रहा : वहीं, राइफल के संबंध में गिरफ्तार वैद्यनाथ सिंह कुछ भी बताने से इनकार करता रहा. पुलिस के लाख पूछताछ में भी वह बताने से कतराता रहा. वहीं, पुलिस ने जांच बढाई तो सामने आया कि वर्ष 1997 में चंदौती थाना से राइफल की लूट हुई थी और यह वही राइफल है. इस तरह 1997 में नक्सलियों द्वारा की गई घटना का खुलासा हुआ और लूटी गई एक राइफल की बरामदगी कर ली गई. जानकारी के अनुसार पुलिस की लूटी राइफल को लेकर चंदौती थाना कांड संख्या 154/97 दर्ज है.

''वर्ष 1997 में चंदौती थाने से राइफल की लूट हुई थी. पुलिस ने एक राइफल की बरामदगी की है. वहीं 21 कारतूस की बारामगी की गई है. मामले में वैद्यनाथ सिंह सिंह, गुरुआ थाना के कठवारा निवासी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

पुलिस गिरफ्त में नक्सली वैद्यनाथ सिंह.
पुलिस गिरफ्त में नक्सली वैद्यनाथ सिंह. (ETV Bharat)

अन्य की तलाश में जुटी पुलिस : वहीं, इस मामले में अन्य की तलाश में भी पुलिस जुट गई है. इस तरह गया पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है और 27 साल पहले की नक्सली घटना में सुराग मिला है. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

लैंड माइंस विस्फोट कर दो जवानों को किया था शहीद, 12 साल बाद दबोचा गया

गया में नक्सली कमलेश रवानी गिरफ्तार, एक लाख के इनामी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गया में कुख्यात नक्सली विनय गिरफ्तार, 13 साल से था फरार - Naxalite arrested in gaya

गया : बिहार के गया जिले के चंदौती थाना से 1997 में लूटी गई राइफल की बारामदगी की गई है. तकरीबन 27 साल बाद थाने से लूटी गई राइफल की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. गया एसएससी आशीष भारती को एसटीएफ के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने हथियार रखा है. सूचना मिलते ही एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. एसडीपीओ शेरघाटी वन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. विशेष टीम ने गुरुआ थाना के कठवारा गांव में छापेमारी की.

पुलिस को देखते ही भागने लगा नक्सली वैद्यनाथ : पुलिस की विशेष टीम ने गुरुआ थाना के कठवारा गांव में घेराबंदी की. पुलिस की कार्रवाई देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद सामने आया कि पकड़ा गया वैद्यनाथ सिंह एक नक्सली है. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो वहां घर की छत से एक राइफल, राइफल में अनलोड एक जिंदा कारतूस के अलावा 20 और कारतूस की बरामदगी की गई.

राइफल के संबंध में बताने से बचता रहा : वहीं, राइफल के संबंध में गिरफ्तार वैद्यनाथ सिंह कुछ भी बताने से इनकार करता रहा. पुलिस के लाख पूछताछ में भी वह बताने से कतराता रहा. वहीं, पुलिस ने जांच बढाई तो सामने आया कि वर्ष 1997 में चंदौती थाना से राइफल की लूट हुई थी और यह वही राइफल है. इस तरह 1997 में नक्सलियों द्वारा की गई घटना का खुलासा हुआ और लूटी गई एक राइफल की बरामदगी कर ली गई. जानकारी के अनुसार पुलिस की लूटी राइफल को लेकर चंदौती थाना कांड संख्या 154/97 दर्ज है.

''वर्ष 1997 में चंदौती थाने से राइफल की लूट हुई थी. पुलिस ने एक राइफल की बरामदगी की है. वहीं 21 कारतूस की बारामगी की गई है. मामले में वैद्यनाथ सिंह सिंह, गुरुआ थाना के कठवारा निवासी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

पुलिस गिरफ्त में नक्सली वैद्यनाथ सिंह.
पुलिस गिरफ्त में नक्सली वैद्यनाथ सिंह. (ETV Bharat)

अन्य की तलाश में जुटी पुलिस : वहीं, इस मामले में अन्य की तलाश में भी पुलिस जुट गई है. इस तरह गया पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है और 27 साल पहले की नक्सली घटना में सुराग मिला है. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

लैंड माइंस विस्फोट कर दो जवानों को किया था शहीद, 12 साल बाद दबोचा गया

गया में नक्सली कमलेश रवानी गिरफ्तार, एक लाख के इनामी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गया में कुख्यात नक्सली विनय गिरफ्तार, 13 साल से था फरार - Naxalite arrested in gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.