पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मजदूर की मौत हो गई है. कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली स्थित राइस मिल में एक कर्मी की मशीन के चपेट में आने से हो गई है. मजदूर मशीन के पास काम कर रहा था उसका पैर फिसल गया और और वो हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पहचान सपन पासवान के रूप में हुई है, जो गढ़बनैली का रहने वाला था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. सपन घर में अकेला कमाने वाला था और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था.
मशीन की चपेट में आने से गई जान: घटना की जानकारी देते हुए मृतक सपन के पिता ने बताया कि रोज की तरह सपन घर से जगदंबा राइस मिल काम करने के लिए निकला था. देर रात वहां के कर्मचारियों के द्वारा जानकारी मिली कि उनका बेटा मशीन की चपेट में आने से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जब वे लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां सपन का शव पड़ा था और जिसे अस्पताल में छोड़कर सभी कर्मी वापस राइस मिल लौट गए थे, उसके पास कोई भी नहीं था.
"मिल से कर्मी का कॉल आया कि काम करने के दौरान मेरा बेटा जख्मी हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो वो मृत पड़ा था और सभी कर्मी वहां से भाग गए थे."-राकेश साह, मृतक के पिता
जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने बताया कि "थाने को जानकारी मिली कि राइस मिल में एक हादसा हो गया है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. अब पुलिस जांच के बाद ही मामला सामने आएगा कि आखिर सपन की मौत कैसे हुई."