ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच की हत्या करने वाला इनामी नक्सली गिरफ्तार, 72 घंटों में सन्नू कोरसा को पुलिस ने दबोचा - REWARDED NAXALITE ARREST

बीजापुर के नैमेड़ में पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले इनामी नक्सली को साथी समेत पुलिस ने अरेस्ट किया है.

Former Sarpanch Murder case in Bijapur
नैमेड़ में पूर्व सरपंच की हत्या करने वाला नक्सली अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 4:27 PM IST

बीजापुर : बीजापुर के नैमेड़ थाना क्षेत्र में पूर्व सरपंच की नक्सली ने हत्या की थी. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल था. इस केस में पुलिस ने आरोपी नक्सली को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था.

आरोपी पर घोषित था एक लाख इनाम : बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर और थाना नैमेड़ की संयुक्त टीम मोसला- दूरधा जंगल की ओर एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी. अभियान के दौरान सूचना के आधार पर मोसला- दूरधा के जंगल से कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल नक्सली को अरेस्ट किया गया. नक्सली का नाम सन्नू कोरसा उर्फ गुट्टा है.जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है. गुट्टा के साथ जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर पण्डरू उरसा को भी पकड़ा गया .

नक्सलियों को रिमांड पर भेजा गया जेल : पकड़े गए नक्सली से घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गई है. जिनकी तलाश की जा रही है.पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना नैमेड़ में कार्रवाई के बाद बीजापुर अदालत में पेश किया गया.

इनामी नक्सली के साथियों के साथ मोसला और दूरधा के जंगलों में मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिस पर डीआरजी बीजापुर और जिला पुलिस नैमेड़ की बल रवाना हुई. घेराबंदी कर इनामी नक्सली को एक साथी समेत दबोचा गया.जो नैमेड़ में पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल था - चंद्रकांत गोवर्ना,ASP

कब हुई थी हत्या?: आपको बता दें कि कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम का शव गुरुवार सुबह सड़क पर मिला था. शव के पास गंगलूर एरिया कमेटी के पर्चे भी मिले हैं.बुधवार को सुखराम अवलम का अपहरण मुर्गा बाजार से किया गया था. जिसकी हत्या के बाद शव सड़क पर फेंका गया था.

बीजापुर में ज्वाइंट सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई, इनामी नक्सली कमांडर सहित 3 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग, सादी वेशभूषा में पहुंचे माओवादी
बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप

बीजापुर : बीजापुर के नैमेड़ थाना क्षेत्र में पूर्व सरपंच की नक्सली ने हत्या की थी. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल था. इस केस में पुलिस ने आरोपी नक्सली को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था.

आरोपी पर घोषित था एक लाख इनाम : बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर और थाना नैमेड़ की संयुक्त टीम मोसला- दूरधा जंगल की ओर एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी. अभियान के दौरान सूचना के आधार पर मोसला- दूरधा के जंगल से कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल नक्सली को अरेस्ट किया गया. नक्सली का नाम सन्नू कोरसा उर्फ गुट्टा है.जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है. गुट्टा के साथ जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर पण्डरू उरसा को भी पकड़ा गया .

नक्सलियों को रिमांड पर भेजा गया जेल : पकड़े गए नक्सली से घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गई है. जिनकी तलाश की जा रही है.पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना नैमेड़ में कार्रवाई के बाद बीजापुर अदालत में पेश किया गया.

इनामी नक्सली के साथियों के साथ मोसला और दूरधा के जंगलों में मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिस पर डीआरजी बीजापुर और जिला पुलिस नैमेड़ की बल रवाना हुई. घेराबंदी कर इनामी नक्सली को एक साथी समेत दबोचा गया.जो नैमेड़ में पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल था - चंद्रकांत गोवर्ना,ASP

कब हुई थी हत्या?: आपको बता दें कि कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम का शव गुरुवार सुबह सड़क पर मिला था. शव के पास गंगलूर एरिया कमेटी के पर्चे भी मिले हैं.बुधवार को सुखराम अवलम का अपहरण मुर्गा बाजार से किया गया था. जिसकी हत्या के बाद शव सड़क पर फेंका गया था.

बीजापुर में ज्वाइंट सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई, इनामी नक्सली कमांडर सहित 3 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग, सादी वेशभूषा में पहुंचे माओवादी
बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.