ETV Bharat / state

जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज - Reward criminal arrested in Jamui - REWARD CRIMINAL ARRESTED IN JAMUI

Criminal Neeraj Das Arrested : जमुई पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय अपराधी नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. उस पर बिहार, झारखंड और बंगाल के कई थानों में लूट, डकैती, हत्या और अपहरण सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 10:54 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नीरज दास पर बिहार के गया, जमुई के चकाई, बांका, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, हावड़ा, पुरुलिया, झारखंड के गिरीडीह और कोडरमा में कुल 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बैंक लूट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस के अनुसार नीरज दास पर कई संगीन घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. बाद में जमुई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर रखी थी. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चकाई बैंक लूटकांड का अभियुक्त नीरज दास जमुई के रास्ते बाइक से झारखंड के देवधर की ओर जा रहा है.

"गिरफ्तार किये गये अपराधी नीरज दास पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ बिहार, झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज हैंनीरज दास की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरोह के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे." -डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: सूचना मिलते ही तत्काल झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में झाझा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस बल और तकनीकी शाखा के साथ एक टीम बनाई गई. पुलिस सशस्त्र टीम के द्वारा चकाई के सरौन के पास सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान अभियुक्त नीरज दास बाइक से आ रहा था. पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद सशस्त्र बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया.

चकाई बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपी था नीरज दास: बता दें कि बीते साल 18 अप्रैल 2023 को जमुई के चकाई प्रखंड के चकाई बाजार में अवस्थित एसबीआई बैंक से 15 लाख की लूट की गई थी. इस बैंक लूटकांड में कई दुर्दांत बैंक लुटेरे शामिल थे. जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. हालाकि इसमें शामिल कई अपराधी को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

जमुई में दो देसी राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक चकमा देकर फरार

जमुई में अधिवक्ता को मारी गोली, पुराने क्लाइंट ने निकाला गुस्सा

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नीरज दास पर बिहार के गया, जमुई के चकाई, बांका, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, हावड़ा, पुरुलिया, झारखंड के गिरीडीह और कोडरमा में कुल 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बैंक लूट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस के अनुसार नीरज दास पर कई संगीन घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. बाद में जमुई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर रखी थी. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चकाई बैंक लूटकांड का अभियुक्त नीरज दास जमुई के रास्ते बाइक से झारखंड के देवधर की ओर जा रहा है.

"गिरफ्तार किये गये अपराधी नीरज दास पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ बिहार, झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज हैंनीरज दास की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरोह के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे." -डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: सूचना मिलते ही तत्काल झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में झाझा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस बल और तकनीकी शाखा के साथ एक टीम बनाई गई. पुलिस सशस्त्र टीम के द्वारा चकाई के सरौन के पास सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान अभियुक्त नीरज दास बाइक से आ रहा था. पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद सशस्त्र बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया.

चकाई बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपी था नीरज दास: बता दें कि बीते साल 18 अप्रैल 2023 को जमुई के चकाई प्रखंड के चकाई बाजार में अवस्थित एसबीआई बैंक से 15 लाख की लूट की गई थी. इस बैंक लूटकांड में कई दुर्दांत बैंक लुटेरे शामिल थे. जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. हालाकि इसमें शामिल कई अपराधी को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

जमुई में दो देसी राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक चकमा देकर फरार

जमुई में अधिवक्ता को मारी गोली, पुराने क्लाइंट ने निकाला गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.