ETV Bharat / state

रीवा में सुसाइड प्वाइंट क्यों बना राजापुर पुल, कहां गुम हुआ ऑटोचालक, सर्चिंग जारी - TAMAS RIVER RAJAPUR BRIDGE

रीवा जिले की टमस नदी के पुल से युवक के कूदने की आशंका है. एसडीआरएफ व पुलिस तलाश में जुटी है.

Tamas River Rajapur Bridge
टमस नदी के राजापुर पुल पर लावारिस मिला ऑटो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 12:51 PM IST

रीवा। रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र पर स्थित टमस नदी पर बने राजपुर पुल से रविवार शाम 23 वर्षीय युवक अचानक लापता हो गया. परिजनों को आशंका है कि उसने नदी में खुदकुशी करने के लिए छलांग लगाई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है.

पुल पर शाम 7 बजे लावारिस मिला ऑटो

दरअसल, त्यौंथर तहसील क्षेत्र के चिल्ला गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक मनीष गुप्ता रविवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच अपना ऑटो लेकर राजपुर पुल में पहुंचा. यहां से वह लापता हो गया. इसके बाद लोगों ने आशंका जताई कि सुसाइड प्वाइंट बने राजपुर पुल से उसने टमस नदी में छलांग लगाई है. पुल से से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने लावारिस खड़े ऑटो को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पड़ताल की तो ऑटो में युवक का पर्स और मोबाइल बरामद हुआ. युवक की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

थाना प्रभारी सोहागी पवन शुक्ला (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में नदी उगल रही शराब, नजारा देख पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

नाव हादसे मे रेस्क्यू के दौरान 3 नाबालिगों के शव बरामद, कलेक्टर ने दी 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि

राजापुर पुल पर लगातार हो रही सुसाइड की घटनाएं

इधर, गायब युवक के परिजनो का कहना है कि मनीष गुप्ता ने हाल ही में नया ऑटो खरीदा था. वहीं, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नदी में वोटिंग के जरिए युवक के खोजबीन की. बता दें कि बीते दिनो इसी पुल से दो बच्चो संग कर्ज में डूबे पिता ने छलांग लगाई थी. राजापुर पुल इन दिनों सुसाइड प्वाइंट बना हुआ है, जहां आए दिन आत्महत्या के मामले आते रहते हैं. इस ममले में थाना प्रभारी सोहागी पवन शुक्ला का कहना है कि युवक की खोजबीन जारी है.

रीवा। रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र पर स्थित टमस नदी पर बने राजपुर पुल से रविवार शाम 23 वर्षीय युवक अचानक लापता हो गया. परिजनों को आशंका है कि उसने नदी में खुदकुशी करने के लिए छलांग लगाई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है.

पुल पर शाम 7 बजे लावारिस मिला ऑटो

दरअसल, त्यौंथर तहसील क्षेत्र के चिल्ला गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक मनीष गुप्ता रविवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच अपना ऑटो लेकर राजपुर पुल में पहुंचा. यहां से वह लापता हो गया. इसके बाद लोगों ने आशंका जताई कि सुसाइड प्वाइंट बने राजपुर पुल से उसने टमस नदी में छलांग लगाई है. पुल से से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने लावारिस खड़े ऑटो को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पड़ताल की तो ऑटो में युवक का पर्स और मोबाइल बरामद हुआ. युवक की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

थाना प्रभारी सोहागी पवन शुक्ला (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में नदी उगल रही शराब, नजारा देख पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

नाव हादसे मे रेस्क्यू के दौरान 3 नाबालिगों के शव बरामद, कलेक्टर ने दी 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि

राजापुर पुल पर लगातार हो रही सुसाइड की घटनाएं

इधर, गायब युवक के परिजनो का कहना है कि मनीष गुप्ता ने हाल ही में नया ऑटो खरीदा था. वहीं, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नदी में वोटिंग के जरिए युवक के खोजबीन की. बता दें कि बीते दिनो इसी पुल से दो बच्चो संग कर्ज में डूबे पिता ने छलांग लगाई थी. राजापुर पुल इन दिनों सुसाइड प्वाइंट बना हुआ है, जहां आए दिन आत्महत्या के मामले आते रहते हैं. इस ममले में थाना प्रभारी सोहागी पवन शुक्ला का कहना है कि युवक की खोजबीन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.