रीवा: देश और प्रदेश में बेसहारा गोवंशों को लेकर राजनीति हमेशा तेज रही है. मध्य प्रदेश में नेताओं ने लंबे समय से गोवंशों को लेकर मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन अब यह मुद्दा समाप्त होता दिख रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार ने बेसहारा गोवंशों को सरकारी सहारा दिया है. डॉ. मोहन यादव गोवंशों को लेकर हमेशा सजग दिख रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण जन्माष्टमी में देखने को मिला जहां प्रदेश में गौ पूजन के साथ धूमधाम से इस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. इसके बाद अब सरकारी अफसरों ने भी इस पर पहल कर दिया है.
गोवंश की निगरानी के लिए विशेष दलों की स्थापना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर रीवा में सरकारी अफसरों ने गोवंशों की सुरक्षा के लिए पहल शुरू कर दी है. रीवा के नगर निगम कमिश्नर और प्रभारी जिला पंचायत सीईओ सौरभ संजय सोनवाणे ने बताया कि "जिले में गायों की निगरानी के लिए हर 5-5 किलोमीटर में अलग अलग विशेष दलों की स्थापना की गई है.
शहरी इलाकों में जोन स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो दिन में 3 बार वाहन को लेकर सड़क पर घूमते हैं. जिन जगहों पर भी गोवंशों का जमावड़ा रहता है, उन गोवंशों को वहां से उठाकर गौशाला में छोड़ने का कार्य किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि "इस कार्य के लिए जोनल आधिकारी, इंजीनियर और वह खुद जिले के भ्रमण पर जाते हैं.
गौशाला में गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था
हाल ही में डॉ. मोहन यादव ने गौ पालकों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी करके 20 रुपए की जगह 40 रुपए करने की बात मंच से कही थी. वहीं, गौवंशों पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है. सीएम ने यह भी कहा है कि "हमारी सरकार गायों को असहाय नहीं मरने देगी. उन्हें सड़कों से हटाकर गौशालाओं में रखा जाएगा और वहां पर उनके लिए समुचित व्यवस्था भी कराई जाएगी. इसके बाद अब इसका असर भी होता दिखाई दे रहा है.
2024 को गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मना रही सरकार
मध्य प्रदेश सरकार साल 2024 को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मना रही है. गौवंश को लेकर के कई बड़े फैसले राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा गौवंश वध (संशोधन) अधिनियम 2024 नए कानून का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. कानून के तहत गौ-तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह से सड़क और हाईवे में विचरण कर रहे, सड़क दुर्घटना का शिकार हुए घायल गोवंश के लिए सरकार ने पूर्व में ही "गो एम्बुलेंस" की शुरुआत कर दी थी.
ये भी पढ़ें: मोहन यादव कैबिनेट का फैसला, गौवंश तस्करों की गाड़ी होगी जब्त, मध्य प्रदेश में कुलपति बने कुलगुरु |
'2 साल में सड़कों से हटेंगे बेसहारा गोवंश'
बता दें कि हाल ही में रीवा आए मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने भी सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश पर गंभीर चर्चा करते हुए चिंता व्यक्त की थी. उनका कहना था कि "प्रदेश भर की सड़कों में तकरीबन 10 लाख से अधिक बेसहारा गौवंश घूम रहे हैं. हमारा प्रयास होगा की 2 साल में हम उन्हें सड़कों से हटाकर गौशालाओं में रखने का प्रयास करेंगे.''