रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक ट्रक सोहागी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसका डीजल टैंक फट गया जिस कारण वहां आग लग गई. ट्रक के डीजल टैंक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में पूरा का पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. घटना के दौरान अपनी जान बचाने के लिए जैसे ही ड्राइवर ट्रक से नीचे कूदा तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ट्रक का डीजल टैंक फटते ही भड़की आग
ये भीषण हादसा रीवा में NH 30 हाइवे पर हुआ है. ट्रक चालक क्लिंकर भरकर रीवा के बघवार से होते हुए उत्तर प्रदेश के शंकरगढ़ जा रहा था. मंगलवार सुबह ड्राइवर ट्रक लेकर जैसे ही सोहागी पहाड़ में पहुंचा तो अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. तभी ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई. इसी बीच ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिऐ ट्रक से बाहर कूदा तो वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रीवा का स्नेह पेट्रोल पंप सील, आसपास के बोर में डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत पर कार्रवाई |
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे के बाद पुलिस टीम ने घाटी से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन रोक दिया. फिर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. मृतक ट्रक ड्राईवर अजीत नारायण UP शंकर गढ़ का निवासी था. थाना प्रभारी ने बताया की ''ट्रक में लगी आग को काबू कर ट्रक ड्राइवर के शव को अस्पताल भिजवाया गया है. पंचनामा कार्रवाई करके घटना की जांच की जा रही है.''