रीवा। मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव 4 चरणों में होना है. पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं. दूसरे चरण के लिए कल वोटिंग होगी. वोटिंग से एक दिन पहले दोनों ही दल गुरुवार को बूथों पर अपनी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे. जिसके लिऐ जिला प्रशासन और अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स के अलावा CRPF सहित अन्य पार्टियां जिलेभर तैनात की गई हैं. जिले के सीमवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सभी चेकपोस्टो में सघन चेकिंग की जा रही है और जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि जिले में शांतिपूर्वक ढंग मतदान संपन्न हो सके.
रीवा लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार
रीवा संसदीय सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस, बसपा समेत 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतरे हैं. जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें कुल मतदाता 1852126 हैं. मदतान के लिए पोलिंग पार्टियां रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना हुईं. रीवा जिले में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा और शाम 6 बजे तक समापन होगा. इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियां मतदान पेटियों को वापस लाएगी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएंगी.
मतदान केंद्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र होंगे मान्य
मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही उसे मतदान का अवसर मिलेगा. मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर मतदाता अपने पहचान पत्र के आधार पर वोट करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए 12 फोटोयुक्त पहचान पत्रों को मान्यता दी गई है. जिसमें 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र को मान्य किया गया है.
रीवा संसदीय क्षेत्र में कुल 1852126 मतदाता
जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 1852126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 966936 पुरुष, 885176 महिला मतदाता तथा 14 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
किस विधानसभा क्षेत्र कितने वोटर्स
- सिरमौर में कुल मतदाता 222416
- सेमरिया में कुल मतदाता 226856
- त्योंथर में कुल मतदाता 218154
- मऊगंज में में कुल मतदाता 230016
- देवतालाब में कुल मतदाता 246859
- मनगवां में कुल मतदाता 249963
- रीवा में कुल मतदाता 223462
- गुढ़ में कुल मतदाता 234400
ALSO READ: मोदी और शाह की जोड़ी खेल रही हिन्दुत्व और मंदिरों के सहारे चुनाव जीतने का दांव! जानें सियासी मायने |
रीवा सीट में 95 अतिसंवेदनशील व 250 संवेदनशील केंद्र
चुनाव के दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में सशस्त्र बल की तैनाती की जाएगी. जिले में 2014 मतदान केन्द्र हैं. जिनमें 95 अतिसंवेदनशील व 250 संवेदनशील हैं. इन मतदान केन्द्रों में सशस्त्र बल तैनात किया जाएगा. जिले में पुलिस की 250 मोबाइल पार्टियां गठित की जाएंगी, जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगी, जो मतदाताओं को प्रभावित करने वाली सामग्री, पैसे व शराब का परिवहन रोकने के लिए कार्रवाई करेगी. वहीं अगर बात की जाए चुनाव में सुरक्षा बलो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की तो इसके लिए तो पुलिस विभाग को 500 वाहनों की आवश्यकता है. इसके लिए लिए थानों की पुलिस द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. करीब 80 बसें, 30 ट्रक, 350 चार पहिया वाहन, 20 पिकअप वाहनों का अधिग्रहण पुलिस विभाग की ओर से किया गया है.