ETV Bharat / state

रीवा की पहली एयर एंबुलेंस ने भरी उंची उड़ान, हार्ट पेशेंट की आई जान में जान, पीएमश्री से सब उडेंगे - Rewa first air ambulance flight - REWA FIRST AIR AMBULANCE FLIGHT

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री योजना की शुरुआत हो गई है. रीवा के गोविंदलाल तिवारी की हार्ट अटैक की गंभीरता देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज से भोपाल के लिए रवाना किया गया. गोविंदलाल को पीएम श्री योजना के तहत एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया.

REWA FIRST AIR AMBULANCE FLIGHT
मध्य प्रदेश सरकार की पीएम श्री योजना का लाभ पहले पेशेंट को मिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 1:24 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री योजना का लाभ अब दिखाई देना शुरु हो गया है. इस योजना का पहला लाभ रीवा के मउगंज निवासी गोविंदलाल तिवारी को मिला है. गोविंदलाल को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. रीवा से भोपाल का सफर उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत मिलने वाली एयर ऐंबुलेंस की निशुल्क सुविधा से तय किया.

पीएम श्री योजना का रीवा के हार्ट पेशेंट को मिला लाभ (ETV Bharat)

एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया

रीवा के मऊगंज जिले के देवतालाब स्थित जुडमनिया गांव निवासी 50 वर्षीय गोविंदलाल तिवारी को रविवार की रात अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. परिजनों ने गोविंदलाल को गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया. रोगी की हालत में थोड़ा सुधार होने लगा लेकिन तभी उनकी हालत एकाएक फिर खराब हो गई. हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया. इस गंभीर हालत में एंबुलेंस से लेकर सुरक्षित भोपाल पहुंचना मुश्किल था. फिर पीड़ित को पीएम श्री योजना के तहत एयर ऐंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया.

PM SHRI AIR AMBULANCE SCHEME FACTS
पीएम श्री योजना का लाभ गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को मिलता है (ETV Bharat)

ज्यादातार मरीजों की रास्ते में हो जाती है मौत

अगर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी को समय पर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है. कई बार ऐसा होता है कि, किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी को डॉक्टर बड़े शहरों में इलाज के लिए रेफर करते है. मरीज को एम्बुलेंस के जरिए कई किलोमीटर का सफर तय करके ले जाया जाता है. ऐसे में कई गंभीर मरीज हास्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ देते हैं. ऐसे हालात से बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पीएम श्री योजना की शुरुआत की है. गोविंदलाल तिवारी का केस देखकर लग रहा है यह योजना काफी कारगर साबित होगी.

AIR AMBULANCE PLAN MADHYA PRADESH
एयर एंबुलेंस की मदद से मरीज को भोपाल ले जाया गया (ETV Bharat)

पेशेंट की बहन ने की पीएम श्री योजना की तारिफ

गोविंदलाल तिवारी की बहन सुनीता देवी ने बताया, ''मेरे भाई को रविवार की रात हार्ट अटैक आया था. उनका इलाज रीवा के मेडिकल कालेज में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने भाई गोविंदलाल को भोपाल ले जाने की इच्छा जताई जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमे लाभ मिला. बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल ले जा पा रहे हैं. इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार, डिप्टी सीएम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और स्थानीय विधायक श्री गिरीश गौतम का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.' इसके अलावा रीवा मेडीकल कॉलेज के डीन और स्वास्थ अधिकारियों ने भी इस योजना की काफी प्रशंसा की.

क्या है पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना?

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना का शुभारंभ एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसी साल 2 मार्च को किया था. इसके तहत सभी आम लोगों को बेहतर और तत्काल इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह से निःशुल्क सेवा है. पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है, जिनकी हालत गंभीर होती है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत होती है. ऐसे में एयर एंबुलेंस की मदद से मरीजों को तत्काल इलाज के लिए ले जाया जाता है.

रीवा। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री योजना का लाभ अब दिखाई देना शुरु हो गया है. इस योजना का पहला लाभ रीवा के मउगंज निवासी गोविंदलाल तिवारी को मिला है. गोविंदलाल को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. रीवा से भोपाल का सफर उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत मिलने वाली एयर ऐंबुलेंस की निशुल्क सुविधा से तय किया.

पीएम श्री योजना का रीवा के हार्ट पेशेंट को मिला लाभ (ETV Bharat)

एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया

रीवा के मऊगंज जिले के देवतालाब स्थित जुडमनिया गांव निवासी 50 वर्षीय गोविंदलाल तिवारी को रविवार की रात अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. परिजनों ने गोविंदलाल को गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया. रोगी की हालत में थोड़ा सुधार होने लगा लेकिन तभी उनकी हालत एकाएक फिर खराब हो गई. हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया. इस गंभीर हालत में एंबुलेंस से लेकर सुरक्षित भोपाल पहुंचना मुश्किल था. फिर पीड़ित को पीएम श्री योजना के तहत एयर ऐंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया.

PM SHRI AIR AMBULANCE SCHEME FACTS
पीएम श्री योजना का लाभ गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को मिलता है (ETV Bharat)

ज्यादातार मरीजों की रास्ते में हो जाती है मौत

अगर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी को समय पर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है. कई बार ऐसा होता है कि, किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी को डॉक्टर बड़े शहरों में इलाज के लिए रेफर करते है. मरीज को एम्बुलेंस के जरिए कई किलोमीटर का सफर तय करके ले जाया जाता है. ऐसे में कई गंभीर मरीज हास्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ देते हैं. ऐसे हालात से बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पीएम श्री योजना की शुरुआत की है. गोविंदलाल तिवारी का केस देखकर लग रहा है यह योजना काफी कारगर साबित होगी.

AIR AMBULANCE PLAN MADHYA PRADESH
एयर एंबुलेंस की मदद से मरीज को भोपाल ले जाया गया (ETV Bharat)

पेशेंट की बहन ने की पीएम श्री योजना की तारिफ

गोविंदलाल तिवारी की बहन सुनीता देवी ने बताया, ''मेरे भाई को रविवार की रात हार्ट अटैक आया था. उनका इलाज रीवा के मेडिकल कालेज में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने भाई गोविंदलाल को भोपाल ले जाने की इच्छा जताई जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमे लाभ मिला. बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल ले जा पा रहे हैं. इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार, डिप्टी सीएम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और स्थानीय विधायक श्री गिरीश गौतम का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.' इसके अलावा रीवा मेडीकल कॉलेज के डीन और स्वास्थ अधिकारियों ने भी इस योजना की काफी प्रशंसा की.

क्या है पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना?

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना का शुभारंभ एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसी साल 2 मार्च को किया था. इसके तहत सभी आम लोगों को बेहतर और तत्काल इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह से निःशुल्क सेवा है. पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है, जिनकी हालत गंभीर होती है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत होती है. ऐसे में एयर एंबुलेंस की मदद से मरीजों को तत्काल इलाज के लिए ले जाया जाता है.

Last Updated : Jun 25, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.