ETV Bharat / state

रीवा में दो मिश्रा उमीदवारों के बीच मुकाबला, कांग्रेस ने BJP सांसद से पूछा-कहां से आई करोडों की संपत्ति - congress mla allegations on bjp - CONGRESS MLA ALLEGATIONS ON BJP

एमपी के रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा को नीलम मिश्रा टक्कर देगी. कांग्रेस प्रत्याशी के पति विधायक अभय मिश्रा ने सांसद जनार्दन मिश्रा पर कई आरोप लगाते हुए सवाल पूछे हैं.

CONGRESS MLA ALLEGATIONS ON BJP
रीवा में दो मिश्रा उमीदवारों के बीच मुकाबला, कांग्रेस ने BJP सांसद से पूछा-कहां से आई करोडों की संपत्ति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 4:09 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान के साथ सियासत भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा को मैदान में उतारा गया है. जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. उधर नीलम मिश्रा के पति और सिमरिया सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने बीजेपी उम्मीदवार पर बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.

आखिर कहां से आई सांसद के पास करोड़ों की संपत्ति

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सवाल पूछा कि 'आखिर उनके नाम दिल्ली में दो-दो मकान कैसे हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के किसानों की जमीन जबरन एक कंपनी के नाम पर चढ़ा दी गई, लेकिन सांसद चुप हैं, क्योंकि उन्हें कंपनी से गिफ्ट मिला है. सांसद महोदय पहले कहते थे कि उनके पास कुछ भी नहीं है, लेकिन गांव में ही दो से तीन करोड़ रुपए की कोठी बना डाली. सांसद के क्षेत्र में दो-दो फैक्ट्रियां खुल गई है. सांसद का वेयरहाउस भी है. कुछ समय पहले ही उन्होंने 5 से 6 करोड़ रुपए कीमत की संसदीय क्षेत्र में जमीन खरीदी है.'

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब लोग परेशान थे. उस दौरान सांसद महोदय ने शांति विला कॉलोनी में दो से तीन करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी. जनता के वोट को नोट में कैसे बदल जाता है, यह कोई सांसद महोदय से सीखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रीवा सांसद के इन तमाम कारनामों और उनकी संपत्ति कर लोखा-जोखा एक-एक गांव में जाकर जनता के बीच रखेगी.'

रीवा में दो सवर्ण उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

रीवा लोकसभा में दो स्वर्ण उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा के सामने इस बार सिमरिया से पूर्व विधायक और मौजूदा सांसद अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. नीलम मिश्रा पूर्व में बीजेपी के टिकट पर ही सिमरिया से विधायक रह चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जनार्दन मिश्रा कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीते थे. सिद्धार्थ तिवारी सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं. जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

यहां पढ़ें...

दिग्विजय बोले-गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं, BJP विधायक ने पोस्ट किया पूर्व सीएम का वीडियो, भड़की कांग्रेस - Digvijay Beef Video Viral

अपने ही पार्टी के नेताओं पर सिंधिया का बयान, बोले- मैं उनमें में से नहीं जो कटाक्ष करूं - SCINDIA ON BJP LEADERS

मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी का भी प्रभाव रहा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के देवराज सिंह पटेल चुनाव जीत चुके हैं. 1991 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से बसपा का पहला सांसद देश में भीम सिंह पटेल के रूप में चुना गया था. यही वजह है कि इस सीट से बसपा कांग्रेस और भाजपा दोनों का चुनावी गणित गड़बड़ा सकती है. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा का कहना है कि 'कांग्रेस का पूरा संगठन हमारे साथ है और बेहद मजबूती से साथ काम कर रहा है. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस इस सीट पर जीत कर आएगी.'

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान के साथ सियासत भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा को मैदान में उतारा गया है. जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. उधर नीलम मिश्रा के पति और सिमरिया सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने बीजेपी उम्मीदवार पर बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.

आखिर कहां से आई सांसद के पास करोड़ों की संपत्ति

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सवाल पूछा कि 'आखिर उनके नाम दिल्ली में दो-दो मकान कैसे हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के किसानों की जमीन जबरन एक कंपनी के नाम पर चढ़ा दी गई, लेकिन सांसद चुप हैं, क्योंकि उन्हें कंपनी से गिफ्ट मिला है. सांसद महोदय पहले कहते थे कि उनके पास कुछ भी नहीं है, लेकिन गांव में ही दो से तीन करोड़ रुपए की कोठी बना डाली. सांसद के क्षेत्र में दो-दो फैक्ट्रियां खुल गई है. सांसद का वेयरहाउस भी है. कुछ समय पहले ही उन्होंने 5 से 6 करोड़ रुपए कीमत की संसदीय क्षेत्र में जमीन खरीदी है.'

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब लोग परेशान थे. उस दौरान सांसद महोदय ने शांति विला कॉलोनी में दो से तीन करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी. जनता के वोट को नोट में कैसे बदल जाता है, यह कोई सांसद महोदय से सीखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रीवा सांसद के इन तमाम कारनामों और उनकी संपत्ति कर लोखा-जोखा एक-एक गांव में जाकर जनता के बीच रखेगी.'

रीवा में दो सवर्ण उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

रीवा लोकसभा में दो स्वर्ण उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा के सामने इस बार सिमरिया से पूर्व विधायक और मौजूदा सांसद अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. नीलम मिश्रा पूर्व में बीजेपी के टिकट पर ही सिमरिया से विधायक रह चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जनार्दन मिश्रा कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीते थे. सिद्धार्थ तिवारी सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं. जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

यहां पढ़ें...

दिग्विजय बोले-गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं, BJP विधायक ने पोस्ट किया पूर्व सीएम का वीडियो, भड़की कांग्रेस - Digvijay Beef Video Viral

अपने ही पार्टी के नेताओं पर सिंधिया का बयान, बोले- मैं उनमें में से नहीं जो कटाक्ष करूं - SCINDIA ON BJP LEADERS

मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी का भी प्रभाव रहा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के देवराज सिंह पटेल चुनाव जीत चुके हैं. 1991 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से बसपा का पहला सांसद देश में भीम सिंह पटेल के रूप में चुना गया था. यही वजह है कि इस सीट से बसपा कांग्रेस और भाजपा दोनों का चुनावी गणित गड़बड़ा सकती है. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा का कहना है कि 'कांग्रेस का पूरा संगठन हमारे साथ है और बेहद मजबूती से साथ काम कर रहा है. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस इस सीट पर जीत कर आएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.