भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान के साथ सियासत भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा को मैदान में उतारा गया है. जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. उधर नीलम मिश्रा के पति और सिमरिया सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने बीजेपी उम्मीदवार पर बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.
आखिर कहां से आई सांसद के पास करोड़ों की संपत्ति
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सवाल पूछा कि 'आखिर उनके नाम दिल्ली में दो-दो मकान कैसे हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के किसानों की जमीन जबरन एक कंपनी के नाम पर चढ़ा दी गई, लेकिन सांसद चुप हैं, क्योंकि उन्हें कंपनी से गिफ्ट मिला है. सांसद महोदय पहले कहते थे कि उनके पास कुछ भी नहीं है, लेकिन गांव में ही दो से तीन करोड़ रुपए की कोठी बना डाली. सांसद के क्षेत्र में दो-दो फैक्ट्रियां खुल गई है. सांसद का वेयरहाउस भी है. कुछ समय पहले ही उन्होंने 5 से 6 करोड़ रुपए कीमत की संसदीय क्षेत्र में जमीन खरीदी है.'
-
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने रीवा के वर्तमान सांसद की संपत्तियों को लेकर के चौकाने वाले खुलासे किए हैं.......... pic.twitter.com/qcXL01lbVn
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) March 24, 2024
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब लोग परेशान थे. उस दौरान सांसद महोदय ने शांति विला कॉलोनी में दो से तीन करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी. जनता के वोट को नोट में कैसे बदल जाता है, यह कोई सांसद महोदय से सीखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रीवा सांसद के इन तमाम कारनामों और उनकी संपत्ति कर लोखा-जोखा एक-एक गांव में जाकर जनता के बीच रखेगी.'
रीवा में दो सवर्ण उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
रीवा लोकसभा में दो स्वर्ण उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा के सामने इस बार सिमरिया से पूर्व विधायक और मौजूदा सांसद अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. नीलम मिश्रा पूर्व में बीजेपी के टिकट पर ही सिमरिया से विधायक रह चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जनार्दन मिश्रा कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीते थे. सिद्धार्थ तिवारी सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं. जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.
यहां पढ़ें... |
मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी का भी प्रभाव रहा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के देवराज सिंह पटेल चुनाव जीत चुके हैं. 1991 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से बसपा का पहला सांसद देश में भीम सिंह पटेल के रूप में चुना गया था. यही वजह है कि इस सीट से बसपा कांग्रेस और भाजपा दोनों का चुनावी गणित गड़बड़ा सकती है. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा का कहना है कि 'कांग्रेस का पूरा संगठन हमारे साथ है और बेहद मजबूती से साथ काम कर रहा है. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस इस सीट पर जीत कर आएगी.'