ETV Bharat / state

रीवा में सड़क कीचड़ में तब्दील, गांव में नहीं आ सकी एंबुलेंस, खाट पर लादकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल - REWA ROAD PROBLEM

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 10:55 AM IST

रीवा के सोहागी ग्राम पंचायत की सड़क बारिश के दिनों में कीचड़ से भर जाती है. इस सड़क से वाहन गांव तक पहुंच नहीं पाते हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां की हालत इतनी खराब है कि अगर कोई अचानक बीमार पड़ जाए, तो उसे खाट पर लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

REWA ROAD TURNED INTO MUD
मरीज को खाट पर ले जाने को मजबूर ग्रामीण (ETV Bharat)

रीवा: जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से सिस्टम को शर्मशार करती तस्वीर सामने आई है. जहां अचानक बीमार हुए एक किसान को गांव के लोगों द्वारा खाट पर लेटाकार अस्पताल पहुंचाना पड़ा. क्योंकि चुनावी वादे वाली सड़क की हालत खस्ता थी और वहां तक चार पहिया वाहन का पहुंच पाना मुश्किल ही नामुमकिन था. बीमार किसान को खाट पर लेटाकर अस्पताल ले जाते वक्त ग्रामीणों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. गांव में पक्की सड़क न होने के चलते बारिश की वजह से गड्ढेदार सड़क पर घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ था. जिससे होते हुए ग्रामीण मरीज को लेकर किसी तरह मुख्य मार्ग तक पहुंचे. इसके बाद उसे मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया गया.

बारिश में नरक बन जाता है सोहागी गांव (ETV Bharat)

सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर

दरअसल, सिस्टम की यह शर्मनाक तस्वीर त्योंथर तहसील के सोहागी ग्राम पंचायत स्थित वॉर्ड क्रमांक 1 की है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय किसान रामनरेश हरिजन अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे. इसी बीच अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई और उनके पेट में असहनीय दर्द होना शुरू हो गया. गांव से मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मरीज को खाट पर लेटाकर मुख्य मार्ग तक लेकर आए. इसके बाद वहां से उसे अस्पताल लेकर गए.

Ambulance not available rural Rewa
सोहागी गांव का रास्ता दलदल में तब्दील (ETV Bharat)

किचड़ भरे मार्ग से मरीज को ले गए ग्रामीण

गांव से मुख्य सड़क का हालत बद से बदतर है. बारिश के चलते कच्चा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है और गांव तक चार पहिया वाहनों का पहुंचना मुश्किल नहीं नामुमकिन सा हो गया है. जिसमें बारिश की चलते घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ था. खाट के सहारे मरीज किसान को लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह ग्रामीणों ने कीचड़ से भरे 2 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क को पार किया और मुख्य मार्ग तक पहुंचे. त्योंथर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज किसान रामनरेश हरिजन का उपचार शुरू किया. वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

इसके पहले भी खाट पर सिस्टम की तस्वीरे हो चुकी है वायरल

यह पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी कई बार इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके है. जिले भर में कई ऐसे गांव है, जहां आजादी के बाद से अब तक ग्रामीणों को पक्की सड़क तक नसीब नहीं हुई. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई ग्रामीण तो सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के चलते रास्ते में ही दम तोड़ देते है. शर्मनाक तस्वीर सामने आने के बाद नेताओं और सरकार के वादों की पोल खुल गई है.

विधायक एसडीएम से कई बार की शिकायत

सोहागी ग्राम पंचायत निवासी भानू प्रताप कुशवाहा ने बताया कि "पिछले 15 सालों से सड़क की स्थिति दयनीय है. कुछ वर्ष पहले जर्जर सड़क पर मिट्टी डाली गई थी, लेकिन बारिश के दिनों में यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से भर जाती है. विधायक सहित एसडीएम को कई बार सड़क की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है. किसी जिम्मेदार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

यहां पढ़ें...

गौर करें 'सरकार', प्रसव के बाद महिला को खाट पर 7 किलोमीटर पैदल ले गए ग्रामीण, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरैना के इस गांव में रोड के नाम पर बस दलदल, खाट पर पीड़ित को ले जाते ग्रामीण

स्वीकृति मिलते ही होगा सड़क का निर्माण कार्य: जनपद सीईओ

इस मामले में जब जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि "सोहागी का वायरल वीडियो दुखद है. वहां पर एक सड़क की स्वीकृति देनी है, लेकिन किन्ही कारणों के चलते जिला पंचायत से परमीशन नहीं मिल पाई है. वह रास्ता एक किलोमीटर का है जो पूरी तरह से कीचड़ युक्त है. जिससे ग्रामीणों को आवागवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है, कि बरसात के बाद जैसे ही स्वीकृति मिलती है तुरंत सड़क का निमार्ण करवाया जाएगा."

रीवा: जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से सिस्टम को शर्मशार करती तस्वीर सामने आई है. जहां अचानक बीमार हुए एक किसान को गांव के लोगों द्वारा खाट पर लेटाकार अस्पताल पहुंचाना पड़ा. क्योंकि चुनावी वादे वाली सड़क की हालत खस्ता थी और वहां तक चार पहिया वाहन का पहुंच पाना मुश्किल ही नामुमकिन था. बीमार किसान को खाट पर लेटाकर अस्पताल ले जाते वक्त ग्रामीणों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. गांव में पक्की सड़क न होने के चलते बारिश की वजह से गड्ढेदार सड़क पर घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ था. जिससे होते हुए ग्रामीण मरीज को लेकर किसी तरह मुख्य मार्ग तक पहुंचे. इसके बाद उसे मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया गया.

बारिश में नरक बन जाता है सोहागी गांव (ETV Bharat)

सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर

दरअसल, सिस्टम की यह शर्मनाक तस्वीर त्योंथर तहसील के सोहागी ग्राम पंचायत स्थित वॉर्ड क्रमांक 1 की है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय किसान रामनरेश हरिजन अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे. इसी बीच अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई और उनके पेट में असहनीय दर्द होना शुरू हो गया. गांव से मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मरीज को खाट पर लेटाकर मुख्य मार्ग तक लेकर आए. इसके बाद वहां से उसे अस्पताल लेकर गए.

Ambulance not available rural Rewa
सोहागी गांव का रास्ता दलदल में तब्दील (ETV Bharat)

किचड़ भरे मार्ग से मरीज को ले गए ग्रामीण

गांव से मुख्य सड़क का हालत बद से बदतर है. बारिश के चलते कच्चा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है और गांव तक चार पहिया वाहनों का पहुंचना मुश्किल नहीं नामुमकिन सा हो गया है. जिसमें बारिश की चलते घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ था. खाट के सहारे मरीज किसान को लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह ग्रामीणों ने कीचड़ से भरे 2 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क को पार किया और मुख्य मार्ग तक पहुंचे. त्योंथर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज किसान रामनरेश हरिजन का उपचार शुरू किया. वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

इसके पहले भी खाट पर सिस्टम की तस्वीरे हो चुकी है वायरल

यह पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी कई बार इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके है. जिले भर में कई ऐसे गांव है, जहां आजादी के बाद से अब तक ग्रामीणों को पक्की सड़क तक नसीब नहीं हुई. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई ग्रामीण तो सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के चलते रास्ते में ही दम तोड़ देते है. शर्मनाक तस्वीर सामने आने के बाद नेताओं और सरकार के वादों की पोल खुल गई है.

विधायक एसडीएम से कई बार की शिकायत

सोहागी ग्राम पंचायत निवासी भानू प्रताप कुशवाहा ने बताया कि "पिछले 15 सालों से सड़क की स्थिति दयनीय है. कुछ वर्ष पहले जर्जर सड़क पर मिट्टी डाली गई थी, लेकिन बारिश के दिनों में यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से भर जाती है. विधायक सहित एसडीएम को कई बार सड़क की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है. किसी जिम्मेदार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

यहां पढ़ें...

गौर करें 'सरकार', प्रसव के बाद महिला को खाट पर 7 किलोमीटर पैदल ले गए ग्रामीण, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरैना के इस गांव में रोड के नाम पर बस दलदल, खाट पर पीड़ित को ले जाते ग्रामीण

स्वीकृति मिलते ही होगा सड़क का निर्माण कार्य: जनपद सीईओ

इस मामले में जब जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि "सोहागी का वायरल वीडियो दुखद है. वहां पर एक सड़क की स्वीकृति देनी है, लेकिन किन्ही कारणों के चलते जिला पंचायत से परमीशन नहीं मिल पाई है. वह रास्ता एक किलोमीटर का है जो पूरी तरह से कीचड़ युक्त है. जिससे ग्रामीणों को आवागवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है, कि बरसात के बाद जैसे ही स्वीकृति मिलती है तुरंत सड़क का निमार्ण करवाया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.