ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड 12 वीं की स्टेट टॉपर खुशी सिंह की रीवा में मौत, एग्जाम में मिले थे 500 में 486 अंक - Rewa Board Topper Death - REWA BOARD TOPPER DEATH

रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र से मध्य प्रदेश की सबसे मेधावी छात्रा की मौत से परिजन सदमे में हैं. स्टेट टॉपर रही खुशी सिंह ने 2020 में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. वह टीचर बन बच्चों का भविष्य संवारना चाहती थी, उन्हे पढ़ा लिखा कर ऑफिसर बनाना चाहती थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया है.

12TH MP TOPPER KHUSHI SINGH
रीवा की खुशी सिंह ने 12वीं की परीक्षा में किया स्टेट टॉप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 1:53 PM IST

रीवा: जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है. साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

रीवा की टॉपर खुशी सिंह ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

12 वीं की टॉपर छात्रा ने की खुदकुशी

चुनरी गांव निवासी 22 वर्षीय खुशी सिंह ने घर में आत्महत्या कर ली. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे पर थे. जब वह अपनी बेटी के कमरे में गए तो बेटी को मृत हालत में देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.

12 वीं में 500/486 अंक किए थे हासिल

बता दें कि खुशी सिंह जिले की होनहार छात्रा थी. वर्ष 2020 में आए 12वीं के परीक्षा परिणाम में खुशी सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए आर्ट विषय में 500/486 अंक प्राप्त कर जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया था. छात्रा ने बीती रात घर के अंदर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. घटना से परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

यहां पढ़ें...

भोपाल के आर्किटेक्ट की मौत का क्या है राज, इंदौर पुलिस ने सालभर जांच करने के बाद किया पर्दाफाश

पति सो रहा था, पत्नी सोशल मीडिया पर कर रही थी चैटिंग, मना किया तो उठा लिया बड़ा कदम

टीचर बनने का था सपना

खुशी सिंह रीवा जिले के त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी. उसने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. इसके बाद समाज सेवियों के साथ ही जिला प्रशासन ने छात्रा को सम्मानित भी किया था. छात्रा खुशी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह टीचर बनना चाहती है. वहीं सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने कहा कि " चुनरी गांव निवासी खुशी द्वारा आत्महत्या करने की सुचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."

रीवा: जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है. साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

रीवा की टॉपर खुशी सिंह ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

12 वीं की टॉपर छात्रा ने की खुदकुशी

चुनरी गांव निवासी 22 वर्षीय खुशी सिंह ने घर में आत्महत्या कर ली. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे पर थे. जब वह अपनी बेटी के कमरे में गए तो बेटी को मृत हालत में देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.

12 वीं में 500/486 अंक किए थे हासिल

बता दें कि खुशी सिंह जिले की होनहार छात्रा थी. वर्ष 2020 में आए 12वीं के परीक्षा परिणाम में खुशी सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए आर्ट विषय में 500/486 अंक प्राप्त कर जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया था. छात्रा ने बीती रात घर के अंदर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. घटना से परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

यहां पढ़ें...

भोपाल के आर्किटेक्ट की मौत का क्या है राज, इंदौर पुलिस ने सालभर जांच करने के बाद किया पर्दाफाश

पति सो रहा था, पत्नी सोशल मीडिया पर कर रही थी चैटिंग, मना किया तो उठा लिया बड़ा कदम

टीचर बनने का था सपना

खुशी सिंह रीवा जिले के त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी. उसने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. इसके बाद समाज सेवियों के साथ ही जिला प्रशासन ने छात्रा को सम्मानित भी किया था. छात्रा खुशी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह टीचर बनना चाहती है. वहीं सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने कहा कि " चुनरी गांव निवासी खुशी द्वारा आत्महत्या करने की सुचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."

Last Updated : Aug 19, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.