ETV Bharat / state

नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकें, हाईवे पर बंद करें अवैध कट: प्रमुख सचिव - road safety news - ROAD SAFETY NEWS

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने राजधानी में रोड सेफ्टी क्लब और वालेंटियर्स के माध्यम से नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने, यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने, हाईवे पर अवैध कट बंद करने सहित सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को परिवहन विभाग के सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की समीक्षा की गयी. इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब और वालेंटियर्स के माध्यम से नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने, यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने, हाईवे पर अवैध कट बंद करने सहित सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गए. ये निर्देश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने जारी किए.

एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई के मार्गों पर चिन्हित कुल 3504 जंक्शन में से 150 जंक्शनों पर ट्रैफिक बेहतर बनाने के लिए काम किया जाना है. टोल प्लाजा पर चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. टैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए जा रहे हैं. इस पर प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू ने एनएचएआई को शेष 150 जंक्शनों पर सुधारात्मक कार्य करने, अवैध कट बंद कर चेतावनी बोर्ड लगाने, टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग रोकने की कवायद करने को कहा.

वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी और व्यावसायिक वाहन चालकों का रोजाना अभियान चलाकर नेत्र व स्वास्थ्य जांच कराने को कहा. उच्च और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स के जरिए चौराहों, मलिन बस्तियों और गांवों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

शिक्षा विभाग को कहा गया है कि सड़क दुर्घटनों में घायल और मारे गये लोगों के परिजनों को आमंत्रित कर छात्र-छात्राओं के बीच उनके अनुभवों को साझा किया जाए. बैठक में परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, एनएचएआई और यूपीडा के स्टेक होल्डर शामिल थे.

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को परिवहन विभाग के सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की समीक्षा की गयी. इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब और वालेंटियर्स के माध्यम से नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने, यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने, हाईवे पर अवैध कट बंद करने सहित सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गए. ये निर्देश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने जारी किए.

एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई के मार्गों पर चिन्हित कुल 3504 जंक्शन में से 150 जंक्शनों पर ट्रैफिक बेहतर बनाने के लिए काम किया जाना है. टोल प्लाजा पर चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. टैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए जा रहे हैं. इस पर प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू ने एनएचएआई को शेष 150 जंक्शनों पर सुधारात्मक कार्य करने, अवैध कट बंद कर चेतावनी बोर्ड लगाने, टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग रोकने की कवायद करने को कहा.

वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी और व्यावसायिक वाहन चालकों का रोजाना अभियान चलाकर नेत्र व स्वास्थ्य जांच कराने को कहा. उच्च और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स के जरिए चौराहों, मलिन बस्तियों और गांवों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

शिक्षा विभाग को कहा गया है कि सड़क दुर्घटनों में घायल और मारे गये लोगों के परिजनों को आमंत्रित कर छात्र-छात्राओं के बीच उनके अनुभवों को साझा किया जाए. बैठक में परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, एनएचएआई और यूपीडा के स्टेक होल्डर शामिल थे.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे रोकने को अब एआरटीओ रोड सेफ्टी व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की होगी तैनाती, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

ये भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : तीन बार चालान कराने वाले वाहन मालिकों को गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्या है तैयारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.