ETV Bharat / state

क्या है मिशन 75 करोड़, 2010 के बाद की गाड़ियों को क्यों भेजा जा रहा नोटिस! - DISTRICT TRANSPORT DEPARTMENT

पलामू में जिला परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली का नया लक्ष्य तय किया है. जिसकी तैयारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई.

Revenue collection target by District Transport Department in Palamu
जिला परिवहन पदाधिकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 9:31 PM IST

पलामूः वित्तीय वर्ष 2023-24 में पलामू जिला परिवहन विभाग ने 55 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को परिवहन विभाग ने आसानी से हासिल कर लिया. वर्ष 2024-25 में परिवहन विभाग का यह लक्ष्य 75 करोड़ रुपए का हो गया है.

2024-25 वित्तीय वर्ष समाप्त होने में पांच महीने का समय बचा है. जिसमें परिवहन विभाग ने अब तक 40 करोड़ रुपए के करीब राजस्व की वसूली कर ली है. राजस्व की वसूली के लिए परिवहन विभाग कई बिंदुओं पर कार्य कर रही है. 2010 के बाद वैसे वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन फेल हैं उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. रजिस्ट्रेशन फेल होने के बाद फाइन की राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ती है.

जानकारी देते जिला परिवहन पदाधिकारी (ETV Bharat)

जिला परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2010 के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन का रिनुअल नहीं कराया है. परिवहन विभाग ओवरलोडिंग समेत कई मामलों को लेकर कार्रवाई भी कर रही है. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों को तोड़ना राजस्व विभाग को फायदा दे रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों का चालान कट रहा है. प्रतिदिन 60 से 70 बाइकर्स ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं और फाइन भर रहे हैं. साथ ही बड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है जिस कारण वे भी फाइन भर रहे हैं.

पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव बताते हैं कि लगातार लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है. राजस्व की वसूली के लिए कई बिंदुओं पर भी कार्य किया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले बड़ी संख्या में लोग फाइन भरने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में आशा है कि इस वित्तीय वर्ष में भी विभाग राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा कर लेगा.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, स्थानीय युवक नियम तोड़ने वालों की खींच रहे फोटो - traffic police taking photographs

इसे भी पढ़ें- सरायकेला एसपी की पहलः यातायात जागरुकता को लेकर मोटरसाइकिल रैली, लोगों से ट्रैफिक नियम के पालन की अपील

इसे भी पढ़ें- परिवहन ई-चालान के जरिए भर रहे हैं फाइन तो हो जाएं सावधान! आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड - Transport E Challan

पलामूः वित्तीय वर्ष 2023-24 में पलामू जिला परिवहन विभाग ने 55 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को परिवहन विभाग ने आसानी से हासिल कर लिया. वर्ष 2024-25 में परिवहन विभाग का यह लक्ष्य 75 करोड़ रुपए का हो गया है.

2024-25 वित्तीय वर्ष समाप्त होने में पांच महीने का समय बचा है. जिसमें परिवहन विभाग ने अब तक 40 करोड़ रुपए के करीब राजस्व की वसूली कर ली है. राजस्व की वसूली के लिए परिवहन विभाग कई बिंदुओं पर कार्य कर रही है. 2010 के बाद वैसे वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन फेल हैं उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. रजिस्ट्रेशन फेल होने के बाद फाइन की राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ती है.

जानकारी देते जिला परिवहन पदाधिकारी (ETV Bharat)

जिला परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2010 के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन का रिनुअल नहीं कराया है. परिवहन विभाग ओवरलोडिंग समेत कई मामलों को लेकर कार्रवाई भी कर रही है. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों को तोड़ना राजस्व विभाग को फायदा दे रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों का चालान कट रहा है. प्रतिदिन 60 से 70 बाइकर्स ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं और फाइन भर रहे हैं. साथ ही बड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है जिस कारण वे भी फाइन भर रहे हैं.

पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव बताते हैं कि लगातार लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है. राजस्व की वसूली के लिए कई बिंदुओं पर भी कार्य किया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले बड़ी संख्या में लोग फाइन भरने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में आशा है कि इस वित्तीय वर्ष में भी विभाग राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा कर लेगा.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, स्थानीय युवक नियम तोड़ने वालों की खींच रहे फोटो - traffic police taking photographs

इसे भी पढ़ें- सरायकेला एसपी की पहलः यातायात जागरुकता को लेकर मोटरसाइकिल रैली, लोगों से ट्रैफिक नियम के पालन की अपील

इसे भी पढ़ें- परिवहन ई-चालान के जरिए भर रहे हैं फाइन तो हो जाएं सावधान! आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड - Transport E Challan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.