ETV Bharat / state

अपार्टमेंट से गिरकर BHU के रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत, मानसिक रूप से थे बीमार

गंगानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को 65 साल के रिटायर्ड प्रोफेसर की अपार्टमेंट की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बुजुर्ग महेन्द्र राय IIMT विश्वविद्यालय के निकट पनाश अपार्टमेंट में रहते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 8:33 AM IST

मेरठ : गंगानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को 65 साल के रिटायर्ड प्रोफेसर की अपार्टमेंट की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बुजुर्ग महेन्द्र राय IIMT विश्वविद्यालय के निकट पनाश अपार्टमेंट में रहते थे. महेंद्र नाथ राय मूल रूप से बनारस के रहने वाले थे और अपने पुत्र विजय प्रकाश के साथ अपार्टमेंट में रहते थे. विजय प्रकाश पिछले दो साल से आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में शिक्षक हैं. साथ ही भी शिक्षिका हैं.

विजय प्रकाश ने बताया कि पिता महेंद्र नाथ राय पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वह बीएचयू के रिटायर्ड अध्यापक थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक महेंद्र नाथ अपने बेटे और बहू के जाने के बाद दोपहर बाद छत पर घूम रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज आवाज आई. जब लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग नीचे पड़े थे और उनकी जान जा चुकी थी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी दी गई. उसके बाद बुजुर्ग के पुत्र और पुत्रवधू समेत पुलिस को भी सूचना दी गई. जिसके बाद सूचना पर उनके बेटे और बहू पहुंच गए.
इस बारे में मृतक के पुत्र प्रोफेसर विजय प्रकाश ने बताया कि उनके पिता काफ़ी दिन से अस्वथ थे. मानसिक रूप से भी कुछ परेशानियां उनके साथ थीं. मय पुलिस फ़ोर्स के मौक़े पर पहुंचे एसएसआई प्रीतम सिंह और एसआई भूपेंद्र कुमार ने तत्काल पंचनामा भरकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मेरठ : गंगानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को 65 साल के रिटायर्ड प्रोफेसर की अपार्टमेंट की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बुजुर्ग महेन्द्र राय IIMT विश्वविद्यालय के निकट पनाश अपार्टमेंट में रहते थे. महेंद्र नाथ राय मूल रूप से बनारस के रहने वाले थे और अपने पुत्र विजय प्रकाश के साथ अपार्टमेंट में रहते थे. विजय प्रकाश पिछले दो साल से आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में शिक्षक हैं. साथ ही भी शिक्षिका हैं.

विजय प्रकाश ने बताया कि पिता महेंद्र नाथ राय पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वह बीएचयू के रिटायर्ड अध्यापक थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक महेंद्र नाथ अपने बेटे और बहू के जाने के बाद दोपहर बाद छत पर घूम रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज आवाज आई. जब लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग नीचे पड़े थे और उनकी जान जा चुकी थी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी दी गई. उसके बाद बुजुर्ग के पुत्र और पुत्रवधू समेत पुलिस को भी सूचना दी गई. जिसके बाद सूचना पर उनके बेटे और बहू पहुंच गए.
इस बारे में मृतक के पुत्र प्रोफेसर विजय प्रकाश ने बताया कि उनके पिता काफ़ी दिन से अस्वथ थे. मानसिक रूप से भी कुछ परेशानियां उनके साथ थीं. मय पुलिस फ़ोर्स के मौक़े पर पहुंचे एसएसआई प्रीतम सिंह और एसआई भूपेंद्र कुमार ने तत्काल पंचनामा भरकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें : घर में अकेली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, माता-पिता गए थे घर से बाहर

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, इंटरस्टेट शूटर सहित 4 गिरफ्तार, मेरठ में दो बदमाश अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.