ETV Bharat / state

सिवान में रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को अपराधियों ने किया शूट, दीवार से टकराकर पैर में लगी गोली - SIWAN CRIME

सिवान में रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. दीवार में लगने के बाद गोली शख्स के पैर में लगी.

FIRING IN SIWAN
सिवान में फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 12 hours ago

सिवान: बिहार का सिवान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटार्यड BCCL कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी का नाम शंभू सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सिवान में फायरिंग: मामला असाओ थाना क्षेत्र के कीहोली गांव का है, जहां रिटायर्ड बीसीसीएल के कर्मचारी अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक सैलून में दाढ़ी बनाकर अपनी स्कूटी के पास घर आने के लिए खड़े थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

FIRING IN SIWAN
रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी शंभू सिंह जख्मी (ETV Bharat)

रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को मारी गोली: गनीमत यह रही कि गोली उन्हें सीधे नहीं लगी और गोली दीवार से टकराकर उन्हें लगी. शंभू सिंह को जांघ में गोली लगी है. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में आस-पास के लोगों के द्वारा उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में चल रहा इलाज: पीएचसी से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल में फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर जख्मी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है.

परिजनों ने मीडिया से बनाई दूरी: गोलीबारी की सूचना पर असाओ थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सिवान सदर अस्पताल आकर पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान लिया. इस घटना के बाद परिजन काफी डरे सहमे हैं. वहीं परिजन मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.

"रिटायर्ड बीसीसीएल के कर्मचारी दाढ़ी बनवाकर अपनी स्कूटी के पास खड़े थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली दीवार से होकर उनके जांघ में लगी है. आवेदन के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी."- रवि कुमार, आसाओं थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

अररिया में अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली

सुपौल में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, महिला समेत 2 को लगी गोली

सिवान: बिहार का सिवान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटार्यड BCCL कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी का नाम शंभू सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सिवान में फायरिंग: मामला असाओ थाना क्षेत्र के कीहोली गांव का है, जहां रिटायर्ड बीसीसीएल के कर्मचारी अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक सैलून में दाढ़ी बनाकर अपनी स्कूटी के पास घर आने के लिए खड़े थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

FIRING IN SIWAN
रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी शंभू सिंह जख्मी (ETV Bharat)

रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को मारी गोली: गनीमत यह रही कि गोली उन्हें सीधे नहीं लगी और गोली दीवार से टकराकर उन्हें लगी. शंभू सिंह को जांघ में गोली लगी है. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में आस-पास के लोगों के द्वारा उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में चल रहा इलाज: पीएचसी से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल में फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर जख्मी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है.

परिजनों ने मीडिया से बनाई दूरी: गोलीबारी की सूचना पर असाओ थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सिवान सदर अस्पताल आकर पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान लिया. इस घटना के बाद परिजन काफी डरे सहमे हैं. वहीं परिजन मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.

"रिटायर्ड बीसीसीएल के कर्मचारी दाढ़ी बनवाकर अपनी स्कूटी के पास खड़े थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली दीवार से होकर उनके जांघ में लगी है. आवेदन के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी."- रवि कुमार, आसाओं थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

अररिया में अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली

सुपौल में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, महिला समेत 2 को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.