ETV Bharat / state

डॉगी को टहला रहे रिटायर्ड बैंक कर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत - Road accident in Haldwani

Retired Bank Employee Died In Road Accident हल्द्वानी मुखानी में सड़क हादसे में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक कर्मी अपने डॉगी को टहला रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी.

Retired bank employee died in road accident
सड़क हादसे में रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 11:10 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंचा पुल के पास तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड बैंक कर्मी को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मी को स्थानीय लोग सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. पुलिस आरोपी कर चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत में पत्नी के साथ रहते हैं. उनका एक बेटा जर्मनी और दूसरा दिल्ली में नौकरी करता है. पुलिस के अनुसार रिटायर्ड बैंक कर्मी बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने डॉगी के साथ ऊंचा पुल रामलीला मैदान के पास सड़क किनारे टहला रहे थे.वह पैदल-पैदल ऊंचापुल स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर पड़े.

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम: आसपास के लोग रिटायर्ड बैंक कर्मी को उन्हें क्षेत्र के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें नैनीताल रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत की मौत हो गई. पुलिस 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस ने कार को चालक सहित हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

लक्सर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें-सड़क हादसे में चार मौत का जिम्मेदार आरोपी कार चालक गिरफ्तार, भेजा जेल

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंचा पुल के पास तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड बैंक कर्मी को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मी को स्थानीय लोग सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. पुलिस आरोपी कर चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत में पत्नी के साथ रहते हैं. उनका एक बेटा जर्मनी और दूसरा दिल्ली में नौकरी करता है. पुलिस के अनुसार रिटायर्ड बैंक कर्मी बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने डॉगी के साथ ऊंचा पुल रामलीला मैदान के पास सड़क किनारे टहला रहे थे.वह पैदल-पैदल ऊंचापुल स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर पड़े.

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम: आसपास के लोग रिटायर्ड बैंक कर्मी को उन्हें क्षेत्र के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें नैनीताल रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत की मौत हो गई. पुलिस 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस ने कार को चालक सहित हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

लक्सर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें-सड़क हादसे में चार मौत का जिम्मेदार आरोपी कार चालक गिरफ्तार, भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.